नगर पंचायत अमेठी के वार्ड न.5 में फैली गंदगी संक्रमण को दे रही है खुला आमंत्रण

एक तरफ जहां कोरोना वायरस से हमारा देश बड़ी मजबूती से लड़ कर उस पर विजय पाने की जद्दोजहद में लगकर देशवासियों को खुद की, घर की व पास पड़ोस की साफ सफाई रखने का दिशा निर्देश जारी हो रहा है तो वहीं दूसरी तरफ यूपी के अमेठी के वार्ड नंबर 5 में गंदगी व कूड़े के अंबार व वहां पड़ी मृत गाय जिसे चील कौवे खा रहे है, की सड़न से निकलने वाली दुर्गन्ध से मुहल्ले वालों में एक भयानक संक्रमण फैलने की आशंका बलवती होती दिख रही है। इस मामले में पालिका प्रशासन नाकाम साबित होता नजर आ रहा है।

तेज धूप व भयानक गर्मी में अब संक्रमित बिमारियों की दस्तक से लोगों में भय व्याप्त हो रहा है। ग्रामीण व इन्डस्टी्यल एरिया में अपार गन्दगी के चलते जहां संक्रमित बिमारियों ने अपने पांव पसारने शुरु कर दिए हैं जिसके चलते मलेरिया व डायरिया की बीमारी लोगों के ऊपर मंडराने लगी है। इस वार्ड में मौजूद कूड़े कचरे की सफाई न होने से मंडरा रहे संक्रमण बीमारी के खतरे से लोग भयभीत है।

अब देखना ये है कि नगर पंचायत प्रशासन कूड़े के ढेर को साफ करवाकर संक्रमण फैलने को रोकने में कितना कारगर साबित होता है या संक्रमण को फैलाकर कोरोना जैसी महामारी के साथ अमेठी वासियों को संक्रमण की एक और सौगात मिलेगी।