महावीर इंटरनेशनल ने निभाया सामाजिक सरोकार

एक तरफ देश में कोरोना की भयावहता को लेकर प्रधान-मंत्री जी ने पूरे देश में लॉक डाउन घोषित कर दिया है जिसके चलते व्यापार उधोग धन्धे व काम काज ठप्प हो गये हैं ऐसे में सबसे ज्यादा परेशानी का सामना दिहाडी मजदूरों व गरीबों को सामना करना पड़ रहा है ओर इनके सामने खाने पीने का संकट पैदा हो रहा है । कोई भी गरीब भूखा ना सोये इसके लिये सरकार व देश के सामाजिक संगठनों द्वारा इन लोगो को खाने पीने का सामान उपलब्ध करवाया जा रहा हैं । इसी क्रम में आज कुचामन सिटी में महावीर इंटरनेशनल की युवा शाखा द्वारा कुचामन राणासर जिलिया व बांसड़ा गावँ के दिहाडी मजदूरों व गरिब परिवारों को खाने पीने के सामान के पैकेट बाटें गये। इस कार्य को महावीर इंटरनेशनल युवा केन्द्र के अध्यक्ष आनंद सेठी व कुचामन प्रशासन के सहयोग से सम्पन्न किया गया जिसमें गौरव व गुंजन गंगवाल विनय व उत्कर्ष झांझरी रौनक जैन जगदीश मानधनिया अजित जैन व विकास काला का सहयोग रहा। महावीर इंटरनेशनल के कार्यकर्ताओं ने सामग्री वितरण के साथ इन परिवारो को कोरोना संक्रमण से बचने के उपाय व सावधानियों की भी जानकारी दी।