लॉकडाउन के दौरान बन्दी दिवस का मानदेय का भुगतान करे नियोक्ता कर्मियों व श्रमिको को सुरक्षित रहने की सुविधा दे - डॉ महेश पाण्डेय

देश प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में हो रहे महा पलायन को देखते हुए जिलाधिकारी अमेठी के निर्देश पर सहायक श्रमायुक्त ने जिले के सभी व्यवसायियों, उद्योगपतियों व कारखाने के नियोक्ताओं से अपील की है कि उनके यहाँ कार्य करने वाले सभी श्रमिको को लॉकडाउन के दौरान बन्द अवधि को कार्य दिवस मानते हुए उसका नियमित भुगतान करे। उनके भुगतान मानदेय में किसी प्रकार की कटौती न करे। जो भी श्रमिक कार्य स्थल पर रहना चाहते है उनके रहने का समुचित सुरक्षित सुविधा उपलब्ध करवाये जाने की अपील की है। विदित हो कि कोरोना वायरस औद्योगिक व व्यवसायिक गतिविधियां ठप्प हो जाने से श्रमिको का महापलायन पूरे देश मे चल रहा है। इस जिले में स्थापित सभी व्यवसाय व उद्योग में कार्य करने वाले हजारों श्रमिको को कोई असुविधा न हो जिलाधिकारी अरुण कुमार के निर्देश पर श्रम विभाग ने कड़े कदम उठाये है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा 23 मार्च को लिये निर्णय में श्रमिको के राहत आपदा सहायता के पंजीकृत श्रमिको के भुगतान करने के बावत में जिले में कुल 5352 पंजीकृत श्रमिको के सापेक्ष 4157 श्रमिको को एक हजार प्रति श्रमिक को आपदा राहत सहायता विभाग द्वारा श्रमिको के खाते में कुल 41, 57, 000/ की राशि भेजी जा चुकी है। जिन श्रमिको का पंजीयन विभाग के पास है उन श्रमिको को बैंक का विवरण विभाग द्वारा दिये गये नम्बरो पर व्हाट्सएप या टेलीफोन से विवरण को प्रेषित करे, जिससे विभाग उनके खाते में राहत आपदा सहायता का एक हजार रुपया राशि उनके खाते में अविलम्ब स्थानांतरित करायी जा सके। विभाग द्वारा जारी किये गये व्हाट्सएप व मोबाइल नम्बर 7565847970/7985130661/740854155/8840538497/8115392500 पर फोन करके या मैसेज से बैंक खाता विवरण, आई एफ एस सी कोड, पंजीयन कार्ड व आधार कार्ड की स्वप्रमाणित छाया प्रति तत्काल भेजे जिससे खाते में राहत आपदा सहायता की राशि भेजी जा सके। उन्होंने सभी श्रमिको व नियोक्ताओं से अपील भी की शासन प्रशासन द्वारा समय समय पर दिये गये निर्देशो का अक्षरशः पालन कर सरकार के राष्ट्र व्यापी अभियान में अपना सहयोग कर मिशाल कायम करे।