कोरोना से बचाव हेतु मास्क तैयार कर वितरित करने का जुनून। छोटे छोटे सहयोग के लिए समुदाय को प्रेरित करती दीपिका

कहते है कि किसी के दिल मे अगर कुछ करने का जज्बा हो तो वह इंसान किसी बड़े बड़े काम की बजाय छोटे छोटे काम करके भी अपने मन को संतुष्ट कर सकता है। बशर्ते देश की सेवा का जज्बा उसकी जेहन में हो।
ऐसा ही जज्बा मावली ब्लोक की एक महिला दिपिका गुर्जर में देखने को मिला।

सेवा मंदिर में बतौर फ़ील्ड मॉनिटर का कार्य करने वाली दीपिका गुर्जर कोरोना वायरस जैसी महामारी से खौफ में जी रहे लोगो को राहत दिलाने के लिए अपने स्तर पर इस आपदा में बिना कोई शुल्क लिये लोगों के लिए कोरोना वायरस से बचने के लिये मास्क बनाकर बाट्ने का कार्य कर रही है।

उसने अभी तक अपने आसपास के कई लोगो को मास्क बनाकर बाट दिये गये हैं और ये काम अभी भी जारी है।

घर पर सिलाई का कार्य करने वाली दीपिका का कहना है कि इस आपदा मे 100 से 200 या जरूरत पड़ने पर इससे भी अधिक मास्क निशुल्क बाट्ने का मन बनाया है और लोगों को इस आपदा से निपटने के लिए सावधानी रखने के लिए भी समझा रही हैै।