शहाबगंज - पुलिस अधीक्षक चंदौली के कार्यो  से प्रेरित होकर युवाओं ने किया अन्नदान*

*पुलिश अधीक्षक चंदौली के कार्यो से प्रेरित होकर युवाओं ने किया अन्नदान*

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चंदौली/शहाबगंज स्थानी बिकाश खंड के ग्राम सरिंगपुर पुर में स्थित बनवासी बस्ती में पत्रकार सुजीत कुमार तिवारी के नेतृत्व में युवाओ ने 10 बिधवा महिलओं को अन्नदान किया व 100ब्यक्तियों को साबुन व मास्क का निशुल्क वितरण किया तथा सभी लोगो को कैरोना जैसी महामारी। के बारे में जागरूक करते हुए बताया गया कि घर से बाहर बिना वजह न निकले हाथो को प्रत्येक एक घंटे पर हैंड वाश करे मुह को मास्क से ढक कर रहे पुलिश प्रशाशन का इस विपत्ति की घड़ी में सहयोग करे व उनके द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करे अपने सुरक्षित रहे तथा इस महामारी से अपने परिवार को सुरक्षित रखने में देश का सहयोग करे वही पत्रकार सुजीत कुमार तिवारी ने कहा जिस तरह से चंदौली पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल के निर्देश पर सभी थाना प्रभारियों ने अपने-अपने थाना क्षेत्रों में भोजन बैंक की स्थापना की है और गरीबों को डोर टू डोर जाकर भोजन सामग्री का वितरण कर रहे हैं इससे प्रेरित होकर हम पत्रकारों ने और हमारे मित्रों के द्वारा ऐसे गरीब मजदूर असहाय महिलाओं व पुरुषों के परिवारों को चिन्हित करके कुछ सहायता मुहैया कराई जा रही है ताकि इस विपत्ति की घड़ी में कोई भूखा ना रह पाए इस मौके पर दुख भंजन पांडेय मखन्चु पांडेय पिंटू तिवारी संदीप तिवारी ने सहयोग किया