चकिया -कोतवाली पुलिस का सराहनीय कार्य, मऊ से चलकर पैदल नगर में पहुंचे मजदूरों को कराया भोजन व पहुंचाया उनके घर

चकिया कोतवाली पुलिस का सराहनीय कार्य, मऊ से चलकर पैदल नगर में पहुंचे मजदूरों को कराया भोजन व पहुंचाया उनके घर

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चंदौली/चकिया- आपको बता दें कि चंदौली जनपद के नवगढ़ थाना क्षेत्र के चकरघट्टा गांव के कुछ गरीब बस्ती के मजदूर मऊ जनपद में मजदूरी करने के लिए गए हुए थे और देश में फैल रही भारी बीमारी कोरोनावायरस को देखते हुए प्रधानमंत्री मोदी जी के द्वारा पूरे देश को लाक डाउन कर दिया गया जिससे उनको मजदूरी करने के बाद घर तक आने के लिए कोई साधन नहीं मिला तो वह मऊ जनपद से पैदल ही अपने घर के लिए निकल पड़े जहां पर मऊ से चलकर चकिया नगर में पैदल ही पहुंचे मजदूर नगर स्थित निर्भय दास हनुमान मंदिर पर ठहरे उनको देखकर कुछ लोगों द्वारा चकिया कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई जहां पर सूचना पाकर मौके पर पहुंचे चकिया के कोतवाली प्रभारी रहमतुल्लाह खान ने भूखे हुए मजदूरों को तुरंत ले जाकर क्षेत्र के मुरारपुर मोड़ के पास नाश्ता कराया लंच पैकेट दिया और बोतल का पानी दिया और उनको अच्छे तरीके से भोजन कराकर फिर जीप वाहन के मदद से उनको नवगढ़ के चकरघट्टा क्षेत्र में उनके घर सकुशल पहुंचाया गया वही कोतवाल रहमतुल्लाह खान ने उनको अपना नंबर दिया और कहा कि रास्ते में किसी भी तरह की परेशानी हो तो तुरंत इस नंबर पर फोन कर हमें बताएं हम आपकी सेवा में सदैव तत्पर हैं