अमेठी: तीन राज्यों की सीमाओं को पार कर मोटरसाइकिल से अमेठी अपने घर पहुंचे पति-पत्नी  , हुई कोविड-19 की जांच

अमेठी: तीन राज्यों की सीमाओं को पार कर मोटरसाइकिल से अमेठी अपने घर पहुंचे पति-पत्नी , हुई कोविड-19 की जांच

उत्तर प्रदेश के अमेठी में लॉकडाउन होने के बाद भी लोग अपने घर जाने के लिए लंबा सफर तय कर रहे है. इसी के चलते पुलिस हर स्टेट की सीमा पर मुस्तैद है. वहीं हरियाणा के गुडगांव से एक दंपति बाइक से अमेठी पहुंचा था, जिसके बाद अमेठी बॉर्डर पर ही पुलिस ने उसको रोक लिया और कार्रवाई की.

अमेठी: कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में लॉकडाउन की घोषणा कर दी है, जिसका आज तीसरा दिन है और इसका असर भी देखने को मिल रहा है. ऐसे में लोगों की दुश्वारियों की भी एक के बाद एक तस्वीर समाने आ रही है. लोग अपने घरों को पहुंचने के लिए बेताब हैं. देश के कई हिस्सों में देखा गया कि लोग कई-कई किलोमीटर पैदल चलकर अपने घर की तरफ जा रहे हैं.लॉकडाउन का उल्लंघन करके अमेठी पहुंचा दंपति.ऐसा ही एक मामला अमेठी में देखने को मिला. दरअसल हरियाणा के गुडगांव से एक दंपति बाइक से अमेठी पहुंचा था, जिसके बाद अमेठी बॉर्डर पर ही पुलिस ने उनको रोक लिया और उनके खिलाफ कार्रवाई की.सरकार के निर्देश पर लाॅकडाउन में हर स्टेट की पुलिस सीमाओं पर मुस्तैद है. बावजूद इसके तीन स्टेट हरियाणा, दिल्ली और यूपी की सीमाओं को पार कर अनीता यादव नाम की एक महिला पति रामकुमार यादव के साथ बाइक से पूरे 690 किलोमीटर का सफर तय कर अमेठी की सीमाओं पर आ पहुंची. वो घर पहुंचने ही वाली थी कि शिवरतंगज पुलिस ने जिले की सीमा हजारीगंज पर रोक लिया. पूछताछ के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बाइक का चालान काटा और फिर दंपति को कोविड-19 जांच के लिए भेजा गया l