चकिया - क्षेत्र के ग्राम प्रधान ने लाक डाउन का  किया उल्लंघन, ग्रामीणों को इकट्ठा कर बांटे मास्क

क्षेत्र के ग्राम प्रधान ने लाक डाउन का किया उल्लंघन, ग्रामीणों को इकट्ठा कर बांटे मास्क

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चंदौली/चकिया- जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा लोगों से देश में लगाए गए लक डाउन के तहत घरों के अंदर रहने तथा घरों से बाहर न निकलने की अपील की जा रही है वहीं शासन के निर्देशानुसार लोगों को मास्क सैनिटाइजर बाटे जा रहे हैं और लोगों को साफ सफाई का ध्यान रखने तथा मास्क लगाकर चलने के लिए कहा जा रहा है और उसी क्रम में कुछ जनप्रतिनिधियों ग्राम प्रधानों तथा समाजसेवियों के द्वारा भी यह कार्य किया जा रहा है इन लोगों के द्वारा घर घर जाकर के लोगों को मास्क सैनिटाइजर तथा खाद्य सामग्री का वितरण किया जा रहा है लेकिन वही कुछ ग्राम प्रधानों द्वारा शासन के निर्देशों को जमकर अंगूठा दिखाया जा रहा है कुछ ऐसा ही चकिया तहसील क्षेत्र के भीषमपुर ग्राम सभा में देखने को मिला है जहां पर ग्राम प्रधान अरविंद गुप्ता के द्वारा 50 ग्रामीणों को एक जगह पर इकट्ठा कर शुक्रवार को मास्क वितरण किया गया और उसके बाद लोगों को घर भेजा गया जिसमें कि ग्राम प्रधान खुद बिना मास्क लगाए ही दिख रहे हैं तो वह जनता को क्या जागरूक कर सकते हैं

उक्त मामले के बाबत उप जिलाधिकारी चकिया सीपू गिरी ने बताया कि ग्राम प्रधान द्वारा लोगों को एक जगह इकट्ठा कर मास्क वितरण करने की सूचना मिली है और यह लॉक डाउन का उल्लंघन करते माना जाएगा जांच की जा रही है सही पाए जाने पर ग्राम प्रधान के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी