सपा विधायक राकेश सिंह की सराहनीय पहल, बाहर के फंसे लोगों की करेंगे मदद

इस समय अमेठी से ख़बर आ रही है जहां गौरीगंज के सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह द्वारा एक बड़ा सराहनीय कदम उठाया जा रहा है जो बाहर के फंसे लोगों की मदद करेंगे। जी हां, सही सुना आपने, गौरीगंज के सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने कहा कि जिले में कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं रहने पाएगा। यदि ऐसा कहीं पता चले तो उन्हें सूचित किया जाए। इस दौरान विधायक ने अपना व्यक्तिगत मोबाइल नंबर 9919051555 भी सार्वजनिक करते हुए कहा कि ऐसे तमाम लोग जो अपने कार्यस्थल से साधन न मिलने के कारण पैदल ही जा रहे हों, जो भी लोग कहीं से पैदल आ रहे हों या काफी दूर जाना हो, जिले मे निवास कर रहे मंगता,बंजारा,नट,बेडिया,वनमानुष जो सामाजिक व्यवस्थाओं के माध्यम से अपना जीवन यापन करते थे और आज कोरोना संक्रमण के चलते बेरोजगार हो गए हों, ऐसे विभिन्न लोगो को 1000 रूपये, लंच पैकेट व पानी दिया जायेगा

विधायक ने अपना मोबाइल नंबर सार्वजनिक करते हुए कहा कि किसी व्यक्ति को इस हालत में देखा जाता है तो कृपया मेरे नम्बर पर अविलंब सूचित किया जाए।