देखिये केंद्रीय वित्तमंत्री ने एक ओर घोषणा में क्या कहा

Coronavirus संकट के बावजूद वित्त मन्त्री ने स्पष्ट किया कि 10 सरकारी बैंकों के विलय की प्रकिया नहीं टलेगी, 1 अप्रैल को ही होगा बैंकों का मर्जर

10 बड़े सरकारी बैंकों के मर्जर के बाद बनेंगे 4 बैंक

एक अप्रैल को विलय प्रक्रिया के तहत 10 सरकारी बैंकों का विलय कर चार बैंक बनाए जाएंगे और पंजाब नेशनल बैंक में ओरिएंटल बैंक ऑफ कामर्स और यूनाइटेड बैंक का मर्जर होगा. इंडियन बैंक का इलाहाबाद बैंक में मर्जर होगा. केनरा बैंक और सिंडिकेट बैंक का मर्जर होकर एक बैंक बनेगा वहीं यूनियन बैंक, आंध्रा बैंक और कार्पोरेशन बैंक का विलय हो रहा है। इसी तरह से इस प्रक्रिया के पूरी होने के बाद कुल सरकारी बैंकों की संख्या 27 से कम होकर 12 रह जाएगी.