RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने आज प्रेस कांफ्रेंस में ये की घोषणा

RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने आज प्रेस कांफ्रेंस में इसकी घोषणा करते हुए कहा कि यदि कोरोना लंबा चला तो दुनिया में हर तरफ मंदी आ सकती है. उस मंदी का असर भारत पर भी पड़ सकता है । भारत में कोरोना की वजह से विकास दर कम होगी जिसका भारतीय अर्थव्यवस्था पर असर पड़ेगा । अर्थव्यवस्था में इस वक्तअनिश्चितता का माहौल है लेकिन तेल की गिरती कीमत से इसका लाभ होगा
RBI ने कोरोना संकट के बीच ब्याज दरों में भारी कटोती ओर रेपो रेट 0.75 फीसद तथा रिवर्स रेपो रेट में 0.90 फीसदी की कटौती का ऐलान किया जिससे अब रेपो रेट घटकर 4.4% रह गई है और रिवर्स रेपो रेट घटकर 4% रह गई है. रेपो रेट घटने से EMI कम हो सकती हैं. रिवर्स रेपो रेट घटने से अर्थव्यवस्था में ज्?यादा पैसा आएगा. इस तरह RBI ने आम जनता को सहूलियत देने के लिहाज से ये घोषणाएं की हैं.इस बीच कोरोना संकट को देखते हुए RBI ने बैंकों को सलाह दी कि EMI पर 3 महीने की दें राहत दे और लोन सस्?ता करे ।
इस बीच केंद्र सरकार ने 5किलो चावल और 5 किलो गेंहू अगले 3 माह तक फ्री मे देने का एलान किया है इसके हर एक के घर के लिए 1 किलो डाल भी दी जाएगी ।