राजस्थान सरकार ने जारी किया विधायक के लिए ये कोष..उपमुख्यमंत्री सचिन पाईलेट

राजस्थान सरकार के उपमुख्यमंत्री सचिन पाइलेट ने कोरोना वाईरस के प्रकोप से बचाव हेतु अब विधायक 5 लाख तक कि अनुशंषा कर सकेंगे । पाइलेट ने कहा कि कोरोना वाईरस जनित महामारी की जांच एवम परीक्षण हेतु आवश्यक उपकरण एवम अन्य सुविधाओ ओर वांछित सामग्री की विधायक कोष से खरीद हेतु विशेष अनुमति प्रदान की है ।

उक्त सामग्री की खरीद हेतु विधायकगण उक्त कोष से 5 लाख तक कि राशि की अनुशंषा कर सकेंगे । यह राशि पूर्व में मास्क एवम सेनेटाइजर हेतु प्रदत एक लाख की विशेष अनुमति के अतिरिक्त देय होगी ।
उन्होंने बताया कि इस राशि द्वारा इंफ्रारेड थर्मा मीटर चिकित्साकर्मियों के लिए व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण , थर्मल इमेजिंग स्कैनर्स , कोरोना जांच किट , आयी सी यू , वेंटिलेटर , मास्क , सेनेटाइजरस , तथा आइसोलेशन , व क्वारेंटाइन वार्डस के लिए अनुमोदित सुविधाएं हेतु आवश्यक सामग्री की की जा सकेगी ।