चकिया -क्षेत्र की यह परीक्षा समिति ने प्रधानमंत्री राहत कोष में दिए इतने हजार रुपए का सहयोग

चकिया क्षेत्र की यह परीक्षा समिति ने प्रधानमंत्री राहत कोष में दिए इतने हजार रुपए का सहयोग

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चकिया - आज दिनांक 25-03-2020 को सुपर १० ऑफ़ चकिया परीक्षा समिति ने कोरोना वायरस आपदा निवारण हेतु प्रधानमन्त्री राहत कोष में ₹5000/- सहयोग किया। टेलीफोनिक वार्ता के क्रम में संयोजक अजय गुप्ता ने बताया कि इस वैश्विक आपदा में हम शिक्षक बन्धु पुरे तन मन धन से देश के लिये समर्पित हैं। साथ ही साथ कहा कि पहले देश फिर हम सब हैं, इस विपदा में अनवरत देश की सेवा कर रहे डॉक्टर्स, अस्पताल स्टाफ, पुलिस सेवा, पत्रकार बंधु तथा स्वयंसेवियों को धन्यवाद दिया। बताते चलें कि गत फरवरी माह में सुपर 10 समिति ने चकिया में परिषदीय विद्यालयों के मेधावी छात्रों की परीक्षा करायी थी जो अपनी सुचिता और पारदर्शिता के लिए मील का पत्थर साबित हुयी । अब इस संकट की घड़ी में यह शिक्षक समिति सामाजिक क्षेत्र में और देश हित में भी अपना सहयोग कर रही है । सहयोग करने वाले सदस्यों में प्रमुख रूप से इमरान अली, अनिल यादव, अशोक प्रजापति, विवेक, राजेश दुबे, प्रमोद गुप्ता, अभिषेक चौहान, जयप्रकाश पाल, संजीव तिवारी, अनुराधा, उषा, रजनी, पूनम कुमारी ने सहयोग किया।