योगी पहुंचे अयोध्या, राम जन्मभूमि में विराजमान रामलला को अपनी गोद में उठाकर अस्थाई मंदिर में किए स्थापित 

सीएम योगी पहुंचे अयोध्या, राम जन्मभूमि में विराजमान रामलला को अपनी गोद में उठाकर अस्थाई मंदिर में किए स्थापित

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

अयोध्या-श्री राम जन्मभूमि में विराजमान रामलला अस्थाई मंदिर में शिफ्ट हो गए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विराजमान रामलला को टेंशन निकाल कर अपनी गोद में बैठाकर अस्थाई मंदिर के रजत सिंहासन में विराजमान कराया वैदिक मंत्रोचार के साथ स्थाई मंदिर में विराजमान रामलला विराजित

आपको बता दें कि बुधवार को सुबह 5:00 बजे करीब अस्थाई मंदिर में रामलला को शिफ्ट किया गया इस दौरान राम लला की आरती उतारी गई रामलला का शूटिंग के दौरान कोरोना से सतर्कता का भी ख्याल रखा गया इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा पालन किया गया वही आरती व पूजन के बाद सीएम योगी गोरखपुर के लिए रवाना हो गए

राम जन्मभूमि में विराजमान रामलला के मूर्ति की शिफटिंग के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रभु श्री राम की नगरी अयोध्या मंदिर निर्माण का आवाहन कर रही है मुख्यमंत्री श्री योगी ने कहा कि मंदिर निर्माण के मद्देनजर पहला चरण संपन्न हो गया है मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम कृपाल से आसन पर विराजमान हो गए हैं इसके बाद मंदिर निर्माण की दिशा में आगे की प्रक्रिया का श्री गणेश होगा

इस दौरान राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास महामंत्री चंपत राय ट्रस्ट के सदस्य गण निर्मोही अखाड़ा के महंत दिनेंद्र दास अयोध्या राज परिवार के मुखिया बिमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत कार्यवाहक डॉ अनिल मिश्र और जिला अधिकारी अनुज झा सहित संत व महंत मौजूद रहे वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रामलला को सौंपा 1100000 रुपए का चेक मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने राम जन्मभूमि में विराजमान रामलला को 1100000 रुपए का चेक सौंपा और वह चेक ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय को प्रदान किया मुख्यमंत्री द्वारा प्रदान की गई चेक को ट्रस्ट द्वारा जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के खाते में जमा कराया जाएगा