लॉयन्स क्लब फोर्ट के तत्वावधान में क्षत्रिय खटीक समाज ने किया नेक कार्य

जरूरतमंद सौ परिवारों को वितरित की राशन सामग्री एवं मास्क
लॉयन्स क्लब कुचामन फोर्ट के तत्वावधान में श्री क्षत्रिय खटीक समाज ने स्टेशन रोड़ स्थित विभिन्न कच्ची बस्तियों के जरूरतमंद सौ परिवारों को राशन सामग्री वितरित की। क्लब अध्यक्ष लॉयन राम काबरा ने बताया शहर में अनेक परिवार ऐसे है जो कि प्रतिदिन मेहनत मजदूरी कर अपना पेट भरते हैं लेकिन कोरोना वायरस के चलते उन परिवारों के समक्ष आ रहे रोजी रोटी के संकट को देखते हुए लॉयन्स क्लब कुचामन फोर्ट ने भामाशाहो के सहयोग से ऐसे परिवारों को राशन उपलब्ध कराने का बीड़ा उठाया है। इसी के तहत मंगलवार को श्री क्षत्रिय खटीक समाज के सहयोग से उपखंड अधिकारी बाबूलाल जाट, पुलिस उपअधीक्षक नगाराम चौधरी एवं प्रवर्तक निरीक्षक वीरेन्द्रसिंह चौधरी के सानिध्य में पार्षद हेमराज चावला, किशन सामरिया, सिकंदर खीची, मुस्लिम वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष मोहम्मद शकील, ईश्वर चावला, लियो यश बंसल, ताराचंद चावला, अजित ठेकेदार, ओमप्रकाश डीलर, प्रकाश दायमा, सलीम खान ने जरूरतमंदों को आटा, दाल, चावल, तेल एवं मिर्च मसाले तथा मास्क वितरित किए ओर उन्हें कोरोना वायरस से सावधानियां बरतते हुए घर पर ही रहने का निवेदन किया इस नेक कार्य के लिए उपखंड अधिकारी बाबूलाल जाट एवं पुलिस उपअधीक्षक नगाराम चौधरी ने श्री क्षत्रिय खटीक समाज एवं लॉयन्स क्लब कुचामन फोर्ट की सराहना की।लॉयन राम काबरा ने क्लब द्वारा हर स्तर पर सहयोग करने का विश्वास दिलाया। सिकन्दर खीची ने बताया शहर के किसी भी जरूरतमंद को जब भी राशन सामग्री की आवश्यकता हो तो वह श्री क्षत्रिय खटीक समाज एवं लॉयन्स क्लब कुचामन फोर्ट से सम्पर्क कर सकते हैं उन्हें तुरंत पहुंचा दी जाएगी।