जनपद के इस जगह पर बाहर घूम रहे लोगों   का यह शब्द लिखा पंपलेट लगाकर पुलिस ने खींचा फोटो

जनपद के इस जगह पर बाहर घूम रहे लोगों � का यह सब लिखा पंपलेट लगाकर पुलिस ने खींचा फोटो

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय�

चंदौली- देश में चल रही भारी बीमारी कोरोनावायरस को लेकर जहां पूरा देश गंभीर है और इससे निपटने के लिए और इस को दूर भगाने के लिए कई प्रकार �से लोगों की सुरक्षा करने में लगा हुआ है और जनता कर्फ्यू लागू कर पूरे उत्तर प्रदेश की सीमाओं को सील कर लोगों को घरों के अंदर किया जा रहा है और घरों से निकलने पर मना किया जा रहा है तथा अपने निजी वाहन से मोटरसाइकिल पर केवल एक व्यक्ति को आने जाने दिया जा रहा है और कार पर केवल दो व्यक्तियों �को बैठकर सवारी करने दिया जा रहा है तथा लोग इसका पालन भी जोरों से कर रहे हैं और इसका समर्थन नहीं कर रहे हैं घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं लेकिन कुछ लोगों द्वारा इसका पालन नहीं किया जा रहा है जिसके तहत आपको बता दें कि चंदौली जनपद के पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर कुछ लोग ऐसे घूमते मिले जिनको की स्थानी पुलिस प्रशासन द्वारा एक पोस्टर जारी किया गया है जिस पर लिखा हुआ है मैं समाज का दुश्मन हूं और बेवजह बाहर घूम रहा हूं इस पोस्टर को उन व्यक्तियों को पकड़ा कर फोटो खींचा गया उनका नाम पता नोट किया गया जो कि जनता कर्फ्यू का उल्लंघन करते हुए नजर आ रहे हैं