कैंसल टिकटों के रिफन्ड नियमों में बदलाव

भारतीय रेल यात्रियों को भीड़-भाड़ वाले स्थानों से बचाने और सामाजिक दूरी का ध्यान रखने के उद्देश्य से PRS काउंटर टिकटों के लिए विशेष मामले के रूप में रिफंड नियमों में छूट प्रदान कर रहा है। रिफन्ड नियमों में ये छुट 21 जून तक ट्रेनों के रद्दिकरण या यात्री द्वारा यात्रा रद्दिकरण के सम्बन्ध में लागू होंगे। ये नियम ऑनलाइन बनायी गयी टिकटों पर लागू नहीं होंगे।