चंदौली-जनपद में मिला कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज,  पॉजिटिव बताने में कतराते नजर आए सीएमओ, दिए यह बयान

चंदौली में मिला कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज, �पॉजिटिव बताने में कतराते नजर आए सीएमओ, दिए यह बयान

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय�

चंदौली- जनपद के अलीनगर थाना क्षेत्र के अलीनगर मोड़ के पास के निवासी शंकर तिवारी के यहां उनके रिश्तेदारी का एक रोहित कुमार नाम का युवक रविवार को मुंबई से आया और जब से वह रिश्तेदारी में आया है तब से उसे खांसी और गले में दर्द सहित कोरेना जैसे लक्षण प्रतीत हो रहा है जिसको लेकर कि लोग अपने निजी वाहन से पीपी सेंटर पहुंचे हुए हैं जहां पर उसको लेकर उसके परिजन अस्पताल में भटक रहे हैं जिला और ब्लॉक के अस्पताल में कोरोना वायरस के रोग से �निपटने के लिए कोई भी संसाधन तक मौजूद नहीं है और संदिग्ध मरीज को एंबुलेंस के भी अब तक सहायता नहीं मिल सकी है�

वही उक्त मामले के बाबत जब सीएमओ चंदौली से बयान लिया गया तो उन्होंने बताया कि कोई भी मरीज पॉजिटिव नहीं पाया गया है और उन्होंने यह भी कहा कि वह अगर अपने देश के किसी भी शहर से आया हुआ है तो उससे कोरैना वायरस का संदिग्ध मरीज नहीं माना जाएगा और अगर वह विदेश से आया होता तो उसके जांच कराई जाती और अपने भारत के किसी भी शहर से आता है तो वह निगेटिव माना जाएगा और उसे हम निगेटिव मानते हैं