इलिया - क्षेत्र के इस गांव में बारातियों के आने की सूचना पर पहुंची पुलिस, लड़की पक्ष के लोगों को लगाई कड़ी फटकार

क्षेत्र के इस गांव में बारातियों के आने की सूचना पर पहुंची पुलिस, लड़की पक्ष के लोगों को लगाई कड़ी फटकार

इलिया। थाना क्षेत्र के खरौझा गांव में रविवार को बारातियों के आने की सूचना पर थानाध्यक्ष गांव में पहुंचे। सौ से अधिक संख्या में बारातियों के आने व रात में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने की सूचना पर थानाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी ने लड़की पक्ष के घर पहुंचकर हिदायत दी।
गांव के गुलजार राम के पुत्री की शादी मुसाखाड़ के मुन्नू प्रसाद के लड़के से तय थी। जहां दर्जनो की संख्या में बाराती आने वाले थे। वही रात को सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित था। इसके लिए कन्या पक्ष के लोग पंडाल सहित तैयारी मे जुटे थे। इसकी भनक पुलिस को लगी तो थानाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी मय फोर्स गुलजार राम के घर पहुंचकर बारात में दूल्हा समेत पांच लोगों को आकर� विवाह संपन्न कराने की बात कही। आदेश का उल्लंघन करने पर वैधानिक कार्रवाई की चेतावनी दी है।