कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए जनता कर्फ्यू का रविवार को बिलासपुर में भी व्यापक असर देखा जा रहा है। जंग में बिलासपुर भी शामिल,पूरा शहर बंद, अपने -अपने घर में हैं लोग ,सड़कें सूनी

बिलासपुर -कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए जनता कर्फ्यू का रविवार को बिलासपुर में भी व्यापक असर देखा गया ।शहर में लोग अपने- अपने घरों में हैं ।सारे बाजार बंद हैं। सड़के सूनी है ।रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड में भी वीरानी छाई हुई हैकोरोना वायरसकी रोकथाम के लिए भीड़-भाड़ की स्थिति को से दूर रहने के लिए जनता कर्फ्यू का आह्वान किया गया है ।इतवार के दिन सुबह से ही बिलासपुर शहर में जनता कर्फ्यू का व्यापक असर दिखाई दिया ।शहर में उसलापुर ओवरब्रिज से लेकर मंगला चौक, मुंगेली नाका ,नेहरू चौक, देवकीनंदन चौक ,गोल बाजार, सदर बाजार ,सहित जूना बिलासपुर ,हटरी चौक, गांधी चौक ,दयालबंद, तोरवा, गुरुनानक चौक तक और इधर महाराणा प्रताप चौक, राजीव गांधी चौक ,इंदिरा सेतु ,सीपत चौक, नूतन चौक ,बसंत बिहार चौक सहित सभी चौक चौराहे और सड़कें सुनसान है।

बीच-बीच में इक्का-दुक्का गाड़ियां काफी अंतराल के बाद चलती हुई भले नजर आए ।लेकिन सभी गाड़ियों के पहिए थमे हुए हैं ।सभी कालोनियों और सोसायटिओं में पार्किंग की जगह भरी हुई है ।इस दौरान शहर में सभी बाजार पूरी तरह से बंद हैं ।दुकानों में के शटर गिरे हुए हैं और ताले लटके हुए हैं ?रिक्शा -ऑटो रिक्शा -बस आदि सभी तरह के वाहन बंद हैं। रेलवे स्टेशन में भी लोगों की आवाजाही बंद है ।इसी तरह बस स्टैंड में भी चारों तरफ सुनसान नजर आ रहा है ।
कोरोना की रोकथाम के लिए किए गए इस आह्वान में बिलासपुर के लोग पूरी तरह से साथ हैं और घरों में रहकर अपनीजिम्मेदारी निभा रहे हैं।