लॉयन्स एवं लियो क्लब फोर्ट का कोरोना के प्रति अभियान चौथे दिन भी जारी रहा


गांव जिलिया एवं रेलवे स्टेशन पर वितरित किए पेम्पलेट एवं मास्क
लॉयन्स एवं लियो क्लब कुचामन फोर्ट द्वारा लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करने का जनजागरण अभियान चौथे दिन भी जारी रहा। क्लब अध्यक्ष लॉयन राम काबरा, लॉयन मुरलीधर गोयल, लॉयन गिरिराज रांदड़, लियो यश बंसल ने गांव जिलिया पहुंचकर पूर्व सरपंच जयकुमार जैन, राहुल जैन, राजूसिंह, अशोक शर्मा, सुमित शर्मा, मांगीलाल शर्मा, रविकांत शर्मा, मूलचंद बावरी के साथ राजकीय चिकित्सालय में स्टाफ को मास्क वितरित तथा बाजार में दुकानदारों एवं गांववासियों को कोरोना वायरस से बचाव एवं सावधानियों से सम्बंधित पेम्पलेट एवं मास्क वितरित कर इस वायरस के प्रति लोगों को सावधानियां बरतने के लिए जागरूक किया एवं प्रधानमंत्री मोदीजी के आह्वान 22 मार्च को प्रातः 7 से रात्रि 9 बजे तक आयोजित जनता कर्फ्यू की जानकारी देकर इसे राष्ट्रहित में सफल बनाने का निवेदन किया। इसी प्रकार क्लब सदस्यों ने कुचामन रेलवे स्टेशन पर स्टेशन अधीक्षक राजकुमार, स्टेशन मास्टर दिनेशसिंह, वाणिज्यिक अधीक्षक अमृतलाल एवं स्टाफ तथा यात्रियों को होम्योपैथी दवा पीलाकर पेम्पलेट एवं मास्क वितरित किए पूर्व सरपंच जयकुमार जैन एवं रेलवे अधिकारियों ने लॉयन्स एवं लियो क्लब कुचामन फोर्ट द्वारा चलाये जा रहे इस अभियान की सराहना की।