लॉयन्स एवं लियो क्लब फोर्ट ने तीसरे दिन भी कोरोना के प्रति किया जागरूक

पुलिस थाने में वितरित किए पेम्पलेट एवं मास्क
लॉयन्स एवं लियो क्लब कुचामन फोर्ट ने लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करने के लिए शहर में तीसरे दिन ऑटो रिक्शा एवं माइक के द्वारा जनजागरण अभियान चलाया। साथ ही प्रधानमंत्री मोदी जी के आह्वान 22 मार्च को प्रातः 7 से रात्रि 9 बजे तक आयोजित जनता कर्फ्यू का संदेश शहर के जनमानस तक पहुंचाने का प्रयास किया। क्लब अध्यक्ष लॉयन राम काबरा, संरक्षक लॉयन पवन जैन, लियो क्लब अध्यक्ष लियो राघव सारड़ा, लियो किशन सेवदा, लियो यश बंसल ने शहर के बस स्टैंड, गोल प्याऊ, सदर बाजार, धान मंडी, घाटी कुआ, होद का दरवाजा, नया शहर, सीकर रोड़, खारिया रोड़, मेड़ी का बास, न्यू कॉलोनी, स्टेशन रोड़, अम्बेडकर सर्किल, अहिंसा सर्किल, तहसील रोड़, पांचवा रोड़ आदि स्थानों पर ऑटो रिक्शा के साथ घूमकर दुकानदारों एवं शहरवासियों को कोरोना वायरस से बचाव एवं सावधानियों से सम्बंधित पेम्पलेट वितरित कर इस वायरस के प्रति लोगों को सावधानियां बरतने के लिए जागरूक किया एवं मोदीजी के आह्वान की जानकारी देकर इसे राष्ट्रहित में सफल बनाने का निवेदन किया। इससे पहले क्लब सदस्यों ने पुलिस थाने में थानाधिकारी रामवीर जाखड़ एवं स्टाफ को पेम्पलेट एवं मास्क वितरित किए थानाधिकारी रामवीर जाखड़ ने लॉयन्स एवं लियो क्लब कुचामन फोर्ट द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की।