गैस सिलेंडर ब्लैक में बेचने पर उपभोक्ता ने सीएम पोर्टल पर की शिकायत।

पीलीभीत। बरखेड़ा क्षेत्र में गैस एजेंसी के डिलीवरी मैन द्वारा मनमाने तरीके से अधिक पैसे मांगने एवं गैस सिलेंडरों को ब्लैक में वेचने को लेकर दौलतपुर पट्टी निवासी उपभोक्ता विनोद कुमार ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने वताया की संतोष इंडेन गैस एजेंसी बहादुर पुर से उसकी गैस आती है आरोप है की ट्राली का डिलीवरी मैन सिलेंडर डिलीवरी के नाम पर 200 रू अधिक मांगता है जिस कारण उपभोक्ताओं से कहासुनी होती रहती है।उक्त डिलीवरी मैन अक्सर पैसे को लेकर विवाद करता है तथा सिलेंडर ब्लैक में 1000-2000 तक में वेचने को कहता है।फिलाहल पीड़ित द्वारा मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।