एच.आर.ए. इंटर कॉलेज उतरैला में हर्षोल्लास के साथ मना गणतंत्र दिवस, ओलंपियाड विजेता हुए सम्मानित

उतरौला (बलरामपुर) 26 जनवरी 2026 के दिन एच आर ए इंटर कॉलेज, उतरैला में बड़े ही धूम- धाम और हर्षोउल्लास से गणतंत्र दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सभी के द्वारा राष्ट्रगान गा कर किया गया। शुरुआती कार्यक्रम विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री वी के श्रीवास्तव द्वारा दी गयी भाषण से हुआ। उन्होंने सभी बच्चो को संबोधित करते हुए बताया कि किस प्रकार हमें आज़ादी मिली और 2 साल 11 माह 18 दिनों में डॉ भीमराव अंबेडकरजी द्वारा संविधान का निर्माण किया गया।

कार्यक्रम के समापन के बाद हाल ही आयोजित हुए *मैथ्स एंड आर्ट ओलंपियाड- 2025* के विजेताओं को सम्मानित किया गया। विजेताओं की सूची निम्न प्रकार है-

(मैथ्स ओलंपियाड)

*कक्षा- 3*

रैंक *I*- माहीन क़दमी

*II*- परिधि

*III*- साक्षी देवी

*III* कुष्मा देवी

*III* अहसान खान

*कक्षा- 4*

*I*-सौरभ यादव

*I*- अर्णव पांडे

*I*- ज़ुबैरिया

*II* संस्कृति सोनी

*II* दीपांश ओझा

*III* अंश गुप्ता

*कक्षा- 5*

*I* प्रिज्मा यादव

*II* सोनाक्षी भारती

*II* मारिया बानो

*II* मोहम्मद महफूज

*III* अंग्रेज बहादुर

*III* शिफा शाह

*III* सलीना खातून

*III* मोहम्मद राशिद

*स्कूल रैंकर* प्रिजमा यादव

*कक्षा- 6*

*I*- इरम फातिमा

*II*- शिवम वर्मा

*II*- मोहम्मद मोहताशिम

*II* प्रमोद मौर्य

*II* दिव्यांश प्रकाश

*III* नीति श्रीवास्तव

*III* सचिन कुमार

*कक्षा- 7*

*I*- देवांशी कौशल

*II*- दिनेश यादव

*III*- मानवी यादव

*III* नमरा सदफ

*III* मोहिनी यादव

*कक्षा- 8*

*I* मोहम्मद हुसैन

*II* माहेनूर

*II* यश कटारिया 8वीं ए

*III* एरम फातिमा 8वीं ए

*IV* साकिब रज़ा खान

*स्कूल रैंकर*

देवांशी कौशल

*कक्षा 9*

*I*- कायनात फातिमा

*II*- आयुष पांडे

*III*- प्रतीक यादव

*कक्षा- 10*

*I*- अरीका वसीम

*II*- बुशरा खान

*II*- शिफा आफरीन अंसारी

*III* दिव्या यादव

*स्कूल रैंकर -*

कायनात फातिमा

(आर्ट ओलंपियाड)

*कक्षा 9वीं*

*I*- शीला वर्मा

*II*- हेरा रब्बानी खान

*III*- नूर फातिमा

*कक्षा- 10*

*I*- आस्था सोनी

*II*- दिव्या यादव

*III*- सूरज

*III* सोनिया

*स्कूल रैंकर*

शीला वर्मा

अंत मे विद्यालय के प्रबंधक अनसार अहमद खान ने बच्चों जानकारी देते हुए बताया कि अगर हम आज यहां शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं और इकट्ठा हुए हैं तो ये भी संविधान की देन है। हमारा संविधान सभी देशों से अधिक शसक्त और युक्तिपूर्ण है। हमें इसके दायरे में रहकर अपने जीवन को सफल बनाना चाहिए।