गेट पर बाहर से ताला डलवा कर स्कूल में हो रही थी परीक्षा

*गेट पर बाहर से ताला डलवा कर स्कूल में हो रही थी परीक्षा*
*केपी बालाजी अवस्थी*
कानपुर। कोरोना वायरस से बचाव के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नाथ ने प्रदेश के सभी स्कूल कॉलेजों और मॉल को बंद करने का आदेश दिया है इसके बाद भी चकेरी के अहिरवां स्थित कानपुर पब्लिक स्कूल शुक्रवार को खुला हुआ मिला यहां छात्रों को चोरी छुपे बुलाकर परीक्षाएं करवाई जा रही थीं सूचना पर पहुंची पुलिस स्कूल से तीन शिक्षकों को हिरासत में ले लिया
शुक्रवार सुबह कंट्रोल रूम पर चकेरी के कानपुर पब्लिक स्कूल में छात्रों को बुलाकर कक्षा नौ और ग्यारहवीं की परीक्षाएं करवाई जाने की सूचना मिली जिस पर पीआरवी मौके पर पहुंची तो स्कूल के बाहर ताला लटक रहा था पहले तो पुलिस कर्मियों ने समझा कि किसी ने झूठी सूचना दे दी लेकिन इसी दौरान उन्हें स्कूल के अंदर से बच्चों की आवाज आती सुनाई दी इसके बाद पुलिस ने स्कूल का मुख्य गेट खुलवाने का प्रयास किया लेकिन कर्मचारियों ने दरवाजा नहीं खोला तो सूचना पाकर अहिरवां चौकी इंचार्ज विजय शुक्ला फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और कर्मचारियों से दरवाजा खोलने के लिए कहा इस बीच स्कूल के लोग दरवाजा न खोलने की बात पर हंगामा करने लगे काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने दरवाजा खुलवाया तो कमरों में छात्र-छात्राएं परीक्षा दे रहे थे यह देखकर पुलिस तीन शिक्षकों को पुलिस चौकी ले गई चौकी प्रभारी विजय शुक्ला ने बताया कि तीन शिक्षकों को हिरासत में लेकर डीआईओएस को सूचित कर दिया गया है उनकी शिकायत पर आगे कार्रवाई की जाएगी इस संबंध में डीआइओएस सतीश तिवारी ने बताया कि उन्हें फोन पर सूचना मिली है प्रशासनिक अधिकारियों को इसकी जानकारी दे दी है स्कूल के प्रबंधक और प्रधानाचार्य पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी !!