रुस में फंसे आधा दर्जन मजदूरों ने केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद से लगाई वतन वापसी की गुहार किसान नेता देवस्वरूप पटेल को सौंपा प्रार्थना पत्र

22 जनवरी को पूरनपुर के दौरे पर आए माननीय केंद्रीय राज्य मंत्री श्री जितिन प्रसाद को जन संवाद कार्यक्रम कड़ेचौरा में पीलीभीत जनपद के अलग-अलग चार गांव के रुस में फंसे छह लोगों के परिजनों ने श्री जितिन प्रसाद को अपनी प्रार्थना पत्र देकर अपने परिजनों को सकुशल घर वापसी के लिए आग्रह किया

किसान नेता एवं प्रांतीय संरक्षक क्रांतिकारी विचार मंच उत्तर प्रदेश देव स्वरूप पटेल ने कहा कि किर्गिस्तान में काफी समय से फंसे परेशान जनपद के 14 लोगों को इसी महीने केंद्रीय राज्य मंत्री श्री जितिन प्रसाद ने सब कुशल घर वापसी कराई उनके साथ ठगी करने वालों पर कार्रवाई और पीड़ितों के पैसे वापसी भी नहीं हो पाए उसकी जांच चल रही है इसी बीच बेगराज पुत्र बाबूराम रामवीर पुत्र रामस्वरूप महेश पाल पुत्र नन्हें लाल ग्राम अधकटा ग्राम खगाई के गिरीश कुमार पुत्र होरी लाल थाना बरखेड़ा कला राजाबाबू पुत्र रामकुमार तहसील बीसलपुर छोटे लाल पुत्र नन्हें लाल ग्राम लालपुर थाना गजरौला पीलीभीत के रुस में फंसे छह लोगों के परिजनों ने उन्हीं लोगो द्वारा धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए जिन्होंने किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 14 लोगों के साथ ठगी कर धोखाधड़ी की थी उनकी शिकायत करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री श्री जितिन प्रसाद से अपने परिजनों को रूस से घर वापसी कराने का आग्रह किया है

पटेल ने कहा कि श्री जितिन प्रसाद ने रूस में फंसे सभी 6 लोगों को सब कुशल वतन वापसी के लिए प्रयास कर दिए हैं रूस में फंसे सभी लोगों ने अपनी दर्द भरी पीड़ा अपने वीडियो भेज कर वताई है पीलीभीत के नागरिक कष्ट में है उन्हे उम्मीद है कि केंद्रीय मंत्री श्री जितिन प्रसाद ने जिस तरह किर्गिस्तान से पीलीभीत के 14 लोगों को सकुशल घर वापसी कराई इस तरह यह लोग भी सभी जल्द अपने घर वापस आएंगे

किसान नेता देव स्वरुप पटेल ने कहा कि कोई भी विदेश में प्राइवेट व्यक्ति के बहकावे में आकर न जायें इससे आर्थिक मानसिक एवं शारीरिक तीनाे तरह का उत्पीड़न होता है