देवरनियां-बहेड़ी रेलवे स्टेशनों के मध्य कि.मी. 24/16-25/01 रिछा रोड पर स्थित समपार संख्या 21/ए जानिए कब रहेगा सड़क यातायात बंद,,,,,

इज्जतनगर मंडल के देवरनियां-बहेड़ी रेलवे स्टेशनों के मध्य कि.मी. 24/16-25/01 रिछा रोड पर स्थित समपार संख्या 21/ए मशीन द्वारा सावधिक ओवर हालिंग एवं रेल पथ मरम्मत हेतु 23 जनवरी, 2026 को प्रातः 09.00 बजे से दोपहर 13.00 बजे तक सड़क यातायात हेतु बन्द रहेगा।

उक्त समपार का वैकल्पिक मार्ग वशूपुरा गाँव पर स्थित समपार संख्या 20/सी से होगा। सड़क उपयोगकर्ताओं को हुई असुविधा के लिए रेल प्रशासन को खेद है।