संसदीय राजभाषा समिति द्वारा जैसलमेर में राजभाषा कार्यों का निरीक्षण

संसदीय राजभाषा समिति द्वारा जैसलमेर में राजभाषा कार्यों का निरीक्षण

संसदीय राजभाषा समिति (दूसरी उप समिति) का जैसलमेर दौरा

राजभाषा हिंदी के प्रभावी क्रियान्वयन पर दिया गया विशेष बल

जोधपुर। संसदीय राजभाषा समिति की दूसरी उप समिति द्वारा गुरुवार को जैसलमेर में राजभाषा हिंदी के क्रियान्वयन से संबंधित कार्यों के निरीक्षण हेतु बैठक आयोजित की गई सांसद (लोक सभा) एवं उपाध्यक्ष, संसदीय राजभाषा समिति बैठक में लोकसभा एवं राज्यसभा के सदस्यों सहित विभिन्न मंत्रालयों एवं विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान समिति ने उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर, जैसलमेर एवं बीकानेर मंडलों तथा मुख्य कारखाना, जोधपुर बीकानेर में किए जा रहे राजभाषा कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा स्थापित राजभाषा विषयक प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया गया।

समिति द्वारा भारतीय खाद्य निगम, जोधपुर; भारतीय कंटेनर निगम लिमिटेड, जोधपुर; मुख्य कारखाना प्रबंधक कार्यालय, बीकानेर; स्टेशन अधीक्षक कार्यालय, जोधपुर एवं जैसलमेर; मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, जोधपुर एवं बीकानेर; टिड्डी नियंत्रण सह एकीकृत नाशीजीव प्रबंधन केंद्र, श्रीगंगानगर, बीकानेर एवं जोधपुर तथा आकाशवाणी, जोधपुर की राजभाषा प्रदर्शनी का निरीक्षण किया गया।

समिति के सदस्यों ने विभागीय पत्राचार, अभिलेखों, वेबसाइटों एवं जनसंपर्क गतिविधियों में हिंदी के प्रयोग की जानकारी ली तथा राजभाषा हिंदी के अधिकाधिक उपयोग के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हिंदी का प्रभावी प्रयोग प्रशासन को अधिक जनोन्मुखी बनाता है और इसे दैनिक कार्यों में प्राथमिकता के साथ अपनाया जाना चाहिए। बैठक के दौरान राजभाषा कार्यान्वयन से संबंधित प्रस्तुतियाँ दी गईं तथा भविष्य की कार्ययोजना पर भी चर्चा की गई। समिति ने प्रशिक्षण, प्रोत्साहन एवं निगरानी व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने पर बल दिया।

निरीक्षण बैठक में समिति के संयोजक, सांसद उज्ज्वल रमण सिंह,शंकर लालवानी, डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी,महाराजा संजयओबा लीशेम्बा, डॉ. अनिल सुखदेवराव बोंडे,हरिभाई पटेल,कुलदीप इंदौरा,तंगेला उदय श्रीनिवास एवं जिया उर रहमान उपस्थित रहे। साथ ही रेलवे बोर्ड से सुधि कुमार, राजभाषा निदेशक रेलवे बोर्ड वी सुगुणा, वरिष्ठ उप महाप्रबंधक एवं मुख्य राजभाषा अधिकारी शिवेंद्र मोहन, मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी, मुख्य कारखाना प्रबंधक रवि मीना, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक हितेश यादव तथा सहायक कार्मिक अधिकारी नरेंद्र सिवासिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।