जसूर से पठानकोट तक रेल डिब्बों के साथ किया ट्रायल

कांगड़ा। पठानकोट-जोगिंद्रनगर नैरोगेज रेलवे ट्रैक रेल की आवाजाही जल्द ही शुरू होने की उम्मीद बढ़ गई है। रेलवे विभाग की ओर से नवनिर्मित चक्की रेलवे पुल पर ट्रेन का ट्रायल किया जा रहा है। बुधवार को भी इस पुल से ट्रेन के इंजन और डिब्बों (बोगी) सहित ट्रायल किया गया। चक्की पुल पर ट्रेन गुजरने के ट्रायल को देखने के लिए स्थानीय लोग भी पहुंचे। रेलवे विभाग की ओर से भी जल्द ही पठानकोट से जोगिंद्रनगर ट्रैक पर रेलगाड़ियों की आवाजाही को सुचारु किया जाएगा।

बुधवार दोपहर को पठानकोट से इंजन चक्की पुल से होते हुए जसूर पहुंचा। इस दौरान विभाग की तकनीकी टीम भी मौजूद रही। वहीं, वापसी में इंजन और पांच डिब्बे पुल से गुजर कर पठानकोट की ओर गए। लंबे समय से बंद पड़े इस ट्रैक पर रेलगाड़ी के गुजरने पर लोगों में भी उत्साह देखा गया। वहीं, इस ट्रैक पर ट्रेन की आवाजाही को सुचारु करने के लिए लोग मांग उठा रहे हैं। इतना ही नहीं कुछ संस्थाओं ने इसी माह के अंत तक रेलगाड़ी की आवाजाही शुरू करने की मांग है। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2022 में चक्की खड्ड में बाढ़ से रेलवे के पुल के दो पिलर पटरियों सहित बह गए थे। इससे पठानकोट तक रेलगाड़ियों की आवाजाही ठप हो गई थी।

उत्तर रेलवे महाप्रबंधक अशोक वर्मा ने बताया कि चक्की पुल पर रोजाना रेल इंजन का ट्रायल किया जा रहा है। बुधवार को पांच डिब्बों के साथ ट्रायल किया गया। तकनीकी टीम की रिपोर्ट आने के बाद इस ट्रैक को रेलगाड़ियों के लिए बहाल कर दिया जाएगा।