अजमेर। रेल कर्मचारियों की समस्या निवारण हेतु मेगा कैंप

रेलवे कर्मचारियों की समस्या के निवारण हेतु अजमेर मण्डल, कार्मिक विभाग द्वारा मेगा कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।

रेलवे कार्य में सक्रिय सेवाएं देने के कारण रेलवे कार्मिक कार्यालय में अपनी समस्या निवारण हेतु उपस्थित नहीं हो पाते हैं । इस हेतु वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी रघुवीर सिंह चारण के निर्देशन में अजमेर मण्डल कार्मिक विभाग द्वारा अजमेर, उदयपुर, आबूरोड, नसीराबाद, ब्यावर, मावली, फालना, डूंगरपुर,मदार स्टेशन सहित कुल 14 स्टेशनों पर कार्यरत कर्मचारियों से सम्पर्क कर समस्याओं के निवारण हेतु 20 एवं 21 जनवरी मेगा कैंप का आयोजन किया जा रहा है जिसमें पहले दिन 20 जनवरी को कुल 825 समस्याएं प्राप्त हुई जिनका हाथो- हाथ निवारण भी कर दिया गया।

उक्त कार्य के लिए अजमेर मंडल के कार्मिक विभाग के संबंधित कार्मिको को भेज कर कैम्प के आयोजन हेतु नामित गया है। अजमेर मण्डल द्वारा इस पहल से अजमेर मण्डल पर कार्यरत 10 हजार कर्मचारी लाभान्वित होंगे। अजमेर स्टेशन एवं मदार स्टेशन पर कार्मिक विभाग की पूर्णतया महिला रेल कर्मचारियों द्वारा कैम्प का आयोजन किया गया।