माघ मेला–2026 के दौरान 12,075 श्रद्धालुओं को उपलब्ध कराई गई रेलवे की चिकित्सा सेवाएँ

माघ मेला 2026 के दौरान 12,075 श्रद्धालुओं को उपलब्ध कराई गई रेलवे की चिकित्सा सेवाएँ

माघ मेला 2026 के दौरान प्रयागराज मंडल द्वारा रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को श्रेष्ठ सुविधाएँ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मंडल रेल प्रबंधक प्रयागराज रजनीश अग्रवाल के नेतृत्व में व्यापक चिकित्सा सेवाएँ सुनिश्चित की गईं । देश के कोने-कोने से प्रयागराज आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा एवं स्वास्थ्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए प्रयागराज जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, नैनी एवं सूबेदारगंज स्टेशनों के सभी प्लेटफार्मों एवं यात्री आश्रयों में प्राथमिक चिकित्सा बूथ स्थापित किए गए।इसके अतिरिक्त, प्रयागराज जंक्शन के सिटी साइड में 06 बेड का ऑब्ज़र्वेशन रूम स्थापित किया गया है। आपातकालीन परिस्थितियों में मरीजों को उच्च चिकित्सा संस्थानों में रेफर करने हेतु प्रयागराज जंक्शन पर 02 एंबुलेंस, नैनी जंक्शन पर 02 एंबुलेंस तथा प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 01 एंबुलेंस तैनात की गईं। सभी प्राथमिक चिकित्सा बूथ प्रत्येक मुख्य स्नान पर्व से एक दिन पूर्व से दो दिन बाद तक सक्रिय रहे ।श्रद्धालुओं को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए केंद्रीय चिकित्सालय में 20 बेड का विशेष माघ मेला मेडिकल वार्ड भी स्थापित किया गया। माघ मेला अवधि के दौरान प्रयागराज जंक्शन सहित मंडल के अन्य प्रमुख स्टेशनों पर प्रशिक्षित चिकित्सा कर्मियों की 24x7 तैनाती की गई, जिससे प्राथमिक उपचार के साथ-साथ आकस्मिक स्थितियों में त्वरित चिकित्सा सहायता सुनिश्चित की जा सके।

माघ मेला?2026 के दौरान प्रयागराज मंडल के स्टेशनों पर कुल 12,075 श्रद्धालुओं/यात्रियों को चिकित्सा सेवाएँ प्रदान की गईं । इनमें से अधिकांश यात्रियों को हल्की चोट, थकान, सर्दी-खांसी एवं अन्य सामान्य स्वास्थ्य समस्याओं के लिए तत्काल उपचार दिया गया । इसके अतिरिक्त प्रयागराज जंक्शन के मेडिकल ऑब्ज़र्वेशन कक्ष से 453 श्रद्धालुओं/यात्रियों का प्राथमिक उपचार किया गया एवं 10 मरीजों को प्रयागराज जंक्शन से तथा 02 मरीजों को प्रयागराज छिवकी स्टेशन से गंभीर मामलों में प्राथमिक उपचार के उपरांत उच्च चिकित्सा संस्थानों में रेफर किया गया, जिससे उन्हें समय रहते विशेषज्ञ उपचार उपलब्ध हो सका।

स्टेशनों के विभिन्न एनक्लोज़र एवं प्लेटफार्म क्षेत्रों में ऑब्ज़र्वेशन रूम और फर्स्ट एड बूथ के माध्यम से यात्रियों की निरंतर निगरानी की गई। चिकित्सा सेवाओं की जानकारी यात्रियों तक पहुँचाने के लिए स्टेशन परिसर में संकेतक, उद्घोषणाओं तथा रेलवे कर्मचारियों के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया।

प्रयागराज मंडल भविष्य में भी बड़े आयोजनों एवं भीड़ प्रबंधन के दौरान यात्रियों की सुरक्षा एवं स्वास्थ्य सुनिश्चित करने के लिए इसी प्रकार प्रभावी, समर्पित और मानवीय सेवाएँ प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।