वैष्णो देवी में मौसम साफ सप्ताहांत पर श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा

कटड़ा। धर्मनगरी सहित मां वैष्णो देवी के पावन दरबार में रविवार को दिनभर मौसम खुला रहा। इससे श्रद्धालुओं की आवाजाही में तेजी देखने को मिली। सप्ताहांत पर श्रद्धालुओं की संख्या में भी इजाफा रहा। अनुकूल मौसम के चलते हजारों की संख्या में श्रद्धालु मां के जयकारे लगाते हुए आरएफआईडी कार्ड बनवाकर भवन की ओर प्रस्थान करते रहे। श्रद्धालुओं के लिए दिनभर सभी हेलिकॉप्टर, बैटरी कार, रोपवे, घोड़ा, पिट्ठू, पालकी सहित सभी सुविधाएं जारी रहीं।

रविवार को सप्ताहांत पर श्रद्धालुओं को एक और विशेष सौभाग्य प्राप्त हुआ। दोपहर 10:30 बजे से 12:00 बजे तक प्राचीन गुफा के दर्शन खुले रहे जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पवित्र गुफा में पहुंचकर मां के दर्शन किए। प्राचीन गुफा के दर्शन को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह रहा क्योंकि इसका इंतजार भक्त लंबे समय से करते हैं।

प्रशासन और श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की ओर से यात्रा को सुचारू बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई थीं। सुरक्षा, चिकित्सा, पेयजल, सफाई और यातायात प्रबंधन की पर्याप्त व्यवस्था के चलते श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ा। आंकड़ों पर नजर डालें तो सामान्य दिनों में प्रतिदिन औसतन 18 से 22 हजार श्रद्धालु मां वैष्णो देवी के दरबार में पहुंच रहे हैं जबकि सप्ताहांत पर यह संख्या बढ़कर 25 हजार के पार पहुंच जाती है। रविवार होने के कारण भी यात्रा में स्पष्ट बढ़ोतरी देखने को मिली। श्रद्धालुओं का कहना है कि साफ मौसम और बेहतर व्यवस्थाओं के कारण यात्रा सहज और सुखद बनी हुई है। वहीं स्थानीय व्यापारियों और सेवाप्रदाताओं के लिए भी श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या राहत लेकर आई है। कुल मिलाकर मौसम की मेहरबानी के साथ मां वैष्णो देवी की यात्रा पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ जारी है।