मिल एरिया थाना क्षेत्र से लापता हुए दोनों बच्चे बछरावां में सकुशल बरामद 

रायबरेली।बछरावां थाना क्षेत्र के सुदौली गांव के रहने वाले राम सुमिरन रायबरेली के मालिक मऊ कॉलोनी में किराए पर रहकर जीवन यापन करते हैं।रविवार दोपहर में उनके दो छोटे बच्चे एक 8 साल का लड़का व एक चार साल की लड़की अचानक खेलते खेलते गायब हो गए।गुमशुदगी की सूचना के साथ ही परिजनों के साथ पुलिस भी हरकत में आई और।खोजनबीन करना शुरू किया।करीब शाम 4 बजे दोनों बच्चे अपनी छोटी साइकिल से बछरावां थाना क्षेत्र के अंतर्गत लखनऊ प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहुरावा गांव के निकट अकेले आते देखे गए।इस पर आसपास के ग्रामीणों ने मानवता दिखाते हुए बच्चों को रोका और उनसे पूछताछ की और तुरंत पुलिस को सूचना दी मौके पर बछरावां पुलिस पहुंची और दोनों बच्चों को सकुशल थाने लेकर पहुंची और सूचना रायबरेली भी भेजी गई जैसे ही परिजनों को बच्चों के मिल जाने की सूचना मिली परिजनों में खुशी देखी गई।लेकिन दोनों इतने छोटे बच्चों को एक छोटी साइकिल से रायबरेली से बछरावां लगभग 35 किलोमीटर का सफर पूरा करने पर लोग अचंभित भी है और बच्चों के हौसले की तारीफ भी कर रहे हैं। कोतवाल श्याम कुमार पाल ने बताया कि दो बच्चे सुबह रायबरेली शहर से लापता हो गए थे जो बछरावां में सकुशल मिल गए हैं।परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है।परिजनों ने पुलिस का धन्यवाद ज्ञापित किया।