दूसरे दिन भी त्रिकुटा की पहाड़ी पर सुलगती रही आग, मां वैष्णो देवी यात्रा निर्बाध जारी

कटड़ा। श्री माता वैष्णो देवी के त्रिकुटा पर्वत पर स्थित एक पहाड़ी पर दूसरे दिन भी आग सुलगती रही। यह आग अर्धकुंवारी क्षेत्र के पीछे यात्रा मार्ग से काफी दूर लगी है। इससे माता वैष्णो देवी की पवित्र यात्रा पर किसी प्रकार की कोई बाधा उत्पन्न नहीं हुई है। श्रद्धालुओं की आवाजाही पूरी तरह सामान्य बनी हुई है और यात्रा लगातार सुचारु रूप से जारी है। प्रशासन की ओर से प्राप्त जानकारी के अनुसार आग घने जंगल और दुर्गम क्षेत्र में लगी है जहां तक पहुंचना आसान नहीं है। हालांकि संबंधित विभागों की टीमें लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और आग को फैलने से रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। वन विभाग, पुलिस तथा आपदा प्रबंधन से जुड़े अधिकारी मौके की निगरानी कर रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि आग यात्रा मार्ग से काफी पीछे है इसलिए श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर किसी प्रकार का खतरा नहीं है। एहतियात के तौर पर क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है और हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है। वहीं मौसम की स्थिति और हवा की दिशा को देखते हुए भी प्रशासन सतर्क है। उधर श्रद्धालुओं में भी इस घटना को लेकर किसी तरह का डर या भ्रम नहीं देखा गया है। श्रद्धालु पूरी श्रद्धा और उत्साह के साथ मां वैष्णो देवी के जयकारे लगाते हुए भवन की ओर प्रस्थान कर रहे हैं। प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और केवल आधिकारिक सूचनाओं पर ही विश्वास करें।