प्राचीन गुफा से श्रद्धालुओं को मां के दर्शन करने का मिल रहा सौभाग्य

कटड़ा। धर्मनगरी में देशभर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए मां वैष्णो देवी की यात्रा पूरी तरह से सुचारु है। कड़ाके की ठंड में श्रद्धालुओं को मां वैष्णो देवी की यात्रा के दौरान सर्द हवाओं का सामना लगातार करना पड़ रहा है। शनिवार को दिनभर मौसम साफ रहा। इससे श्रद्धालुओं को सभी तरह की सुविधाएं बिना किसी परेशानी के उपलब्ध रहीं। इनमें हेलिकॉप्टर सेवा, बैटरी कार सेवा, रोपवे केवल कार सेवा जैसी सुविधाएं प्रमुख हैं। वर्तमान में वैष्णो देवी की प्राचीन गुफा के कपाट भी लगातार खुले हैं। इसको लेकर श्रद्धालु उत्साहित हैं। हर दिन डेढ़ से दो घंटे मां वैष्णो देवी की प्राचीन गुफा के कपाट श्रद्धालुओं के लिए लगातार खुल हैं। शनिवार सुबह 10:45 से लेकर दोपहर करीब 12:00 बजे तक श्रद्धालुओं को प्राचीन गुफा में प्रवेश करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। श्रद्धालुओं ने मां वैष्णो देवी के दिव्य दर्शन कर मां वैष्णो देवी का आशीर्वाद प्राप्त किया। हालांकि इस समय अवधि के बाद श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने से प्राचीन गुफा को बंद कर दिया गया। वर्तमान में 18,000 से 25,000 के मध्य श्रद्धालुओं का आंकड़ा प्रतिदिन बना हुआ है।