महिला की हत्या करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया

रायबरेली।शुक्रवार 16 जनवरी को थाना कोतवाली नगर पर डायल 112 के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि रामजीपुरम बस्तेपुर में एक महिला स्वप्निल ( तनु) उम्र करीब 40 वर्ष पत्नी अभिनव त्रिवेदी घर पर लहुलुहान अवस्था में पड़ी हुई है।प्राप्त सूचना पर थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि सुबह मृतका का पति जो टीचर है स्कूल के लिए निकला तभी आरोपी वैभव त्रिपाठी उम्र-21 वर्ष पुत्र संतोष त्रिपाठी घर में आया तथा चोरी करने लगा।महिला द्वारा विरोध किया गया तो वैभव द्वारा महिला की हत्या कर भागने का प्रयास किया गया।जिस पर आसपास के लोगो द्वारा शोर शराबा सुनकर आरोपी को मय चोरी के जेबरात मौके से पकड़कर पुलिस हिरासत में दिया गया।मृतका के शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया तथा मृतका के पति से प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली नगर पर बीएनएस अभियोग पंजीकृत किया गया था।अग्रिम विधिक विवेचनात्मक कार्यवाही प्रचलित थी।
इसी क्रम में शनिवार 17 जनवरी को थाना कोतवाली नगर पर गिरफ्तारशुदा अभियुक्त चन्द्रमौलि उर्फ वैभव त्रिपाठी पुत्र सन्तोष त्रिपाठी नि0 रामजीपुरम बस्तेपुर थाना कोतवाली नगर जनपद रायबरेली के विरुद्ध थाना स्थानीय पर विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह ऑनलाईन गेम खेलता था जिसमें पैसा हार गया था।अभिनव त्रिवेदी जो मेरे गांव के ही रहने वाले हैं।जिनके घर पर मेरा पहले से ही आना जाना था।शुक्रवार 16 जनवरी को जब अभिनव त्रिवेदी स्कूल के लिए निकले तो मैं उनके घर पर चोरी करने के इरादे से गया तथा मौका पाकर लॉकर तोड़कर आभूषण चोरी कर ले जाने लगा तभी मृतका ने देख लिया और शोर मचाने लगी तो मैने उन्हे लातो से मारा जिससे उनकी मृत्यु हो गयी तथा मैने भागने का प्रयास किया तो आसपास के लोगो द्वारा मुझे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया।