मकर संक्रांति के अवसर पर लीनेस क्लब के द्वारा लोरमी के फब्बारा चौक में तिल खिचड़ी के भंडारे का आयोजन किया गया ।

Lormi ,,मकर संक्रांति के अवसर पर लीनेस क्लब के द्वारा लोरमी के फब्बारा चौक में तिल खिचड़ी के भंडारे का आयोजन किया गया ।मकर संक्रांति के पर्व में तिल खिचड़ी का विशेष महत्त्व बताया गया है सुबह 11बजे से शाम 7बजे तक लीनेस क्लब के सदस्यों के द्वारा भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया।
आयोजक लीनेस क्लब लोरमी द्वारानगर के सभी श्रद्धालुओं व नागरिकों से कार्यक्रम में शामिल होकर प्रसाद ग्रहण करने की अपील की गई है। आयोजन में निक्की सलुजा, खुशबू आदित्य वैष्णव, रश्मि अग्रवाल, भगवती अग्रवाल, संध्या पांडेय, शशि आहूजा, आशा अग्रवाल, हेमलता खत्री, मधुमाला दास, एकता केशरवानी, सुमेधा केशरवानी, आशा योगेश अग्रवाल, सविता पाठक जी,उमा साहू, ममता सलुजा, आशा साहू, अनु परिहार, ज्योति तिवारी, चांदनी सलुजा, आदि उपस्थित रहे।