वैष्णो देवी धाम में बदला मौसम, श्रद्धालुओं को मिल रही धूप; जयकारे लगाते हुए यात्रा जारी

वैष्णो देवी धाम में बदला मौसम, श्रद्धालुओं को मिल रही धूप; जयकारे लगाते हुए यात्रा जारी

कटड़ा में मां वैष्णो देवी की यात्रा मौसम साफ होने के कारण उत्साहपूर्वक जारी है। सोमवार शाम तक लगभग 14 हजार श्रद्धालु आरएफआईडी कार्ड लेकर भवन की ओर बढ़े। यात्रा मार्ग पर सभी आवश्यक सुविधाएं और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। हेलीकॉप्टर सेवा भी सामान्य रही, जिससे बुजुर्गों को लाभ मिला। यात्रा शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न हो रही है।

मौसम साफ रहने से वैष्णो देवी यात्रा सुचारू रूप से जारी

सोमवार शाम तक 14 हजार श्रद्धालु भवन की ओर प्रस्थान कर चुके

यात्रा मार्ग पर सुरक्षा और सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित की गईं

कटड़ा। कटड़ा सहित मां वैष्णो देवी के पावन दरबार में सोमवार को दिनभर मौसम खुला रहा, जिससे श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखने को मिला। ठंड के बावजूद आसमान साफ रहने से यात्रा सुचारू रूप से जारी रही। देश के विभिन्न राज्यों से पहुंचे श्रद्धालु मां वैष्णो देवी के जयकारे लगाते हुए श्रद्धा भाव के साथ भवन की ओर रवाना होते रहे।

14 हजार से ज्यादा लोगों ने किया दर्शन

12 जनवरी यानी सोमवार शाम 6 बजे तक करीब 14 हजार श्रद्धालु आरएफआईडी कार्ड लेकर भवन की ओर प्रस्थान कर चुके थे। यात्रा मार्ग पर श्रद्धालुओं की लगातार आवाजाही बनी रही और किसी भी प्रकार की अव्यवस्था की सूचना नहीं मिली। सुरक्षा एजेंसियां और पुलिस प्रशासन पूरे मार्ग पर मुस्तैद नजर आया, जिससे यात्रा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होती रही।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए

मौसम साफ रहने से बाणगंगा, आदकुंवारी और सांझीछत सहित पूरे यात्रा मार्ग पर श्रद्धालुओं ने सुगम एवं सुरक्षित यात्रा का आनंद लिया। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए यात्रा मार्ग पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई थीं। जगह-जगह पेयजल, चिकित्सा सुविधा, स्वच्छता व्यवस्था तथा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।

दिनभर संचालित रही हेलीकॉप्टर सेवा

मौसम अनुकूल रहने के कारण हेलीकॉप्टर सेवा भी दिनभर सामान्य रूप से संचालित रही, जिससे बुजुर्गों और विशेष जरूरत वाले श्रद्धालुओं को काफी सहूलियत मिली। प्रशासन और श्राइन बोर्ड की ओर से श्रद्धालुओं से अपील की गई कि वे यात्रा के दौरान निर्धारित नियमों का पालन करें और आरएफआईडी कार्ड लेकर ही यात्रा करें।

शांतिपूर्ण रही श्रद्धालुओं की यात्रा

कुल मिलाकर मौसम के खुलने से मां वैष्णो देवी की यात्रा शांतिपूर्ण, व्यवस्थित और श्रद्धा से परिपूर्ण माहौल में जारी होती नजर आई, जिससे श्रद्धालुओं के चेहरे पर संतोष और भक्ति का भाव स्पष्ट रूप से दिखाई दिया।