केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस का उग्र आंदोलन

खबर श्रीगंगानगर से से है यहां आज कांग्रेस ने आज जिला अध्यक्ष एंव श्रीकरणपुर विधायक रुपिन्द्र सिंह रूबी कुन्नर के नेतृत्व में प्रेस वार्ता कर केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा योजना में किए जा रहे बदलावों के खिलाफ उग्र आंदोलन का ऐलान किया है। कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार बजट कम करके और नियम बदलकर इस योजना को धीरे-धीरे बंद करने की साजिश रच रही है, जिसे जनता बर्दाश्त नहीं करेगी।

सूरतगढ़ विधायक का आरोप....

सूरतगढ़ विधायक डूंगर राम गेदर ने कहा कि केंद्र द्वारा राज्य पर आर्थिक बोझ डाला जा रहा है, जिससे योजना का अस्तित्व खतरे में है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को मनरेगा योजना के लिए पर्याप्त बजट देना चाहिए ताकि गरीबों को रोजगार मिल सके।

पूर्व विधायक का बयान....

पूर्व विधायक राजकुमार गौड़ ने रोजगार की कमी पर सवाल उठाते हुए कहा कि कांग्रेस 25 फरवरी तक इसके विरोध में प्रदर्शन करेगी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की नीतियों के कारण गरीबों का जीवन मुश्किल हो गया है।

एक दिवसीय उपवास और धरना....

इसी कड़ी में कल कांग्रेस द्वारा एक दिवसीय उपवास रखा जाएगा और वार्डों में धरना देकर मनरेगा मजदूरों को केंद्र की नीतियों की हकीकत बताई जाएगी। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि वे केंद्र सरकार के खिलाफ तब तक आंदोलन जारी रखेंगे जब तक कि मनरेगा योजना में किए जा रहे बदलावों को वापस नहीं लिया जाता।

केंद्र सरकार को चेतावनी....

कांग्रेस जिला अध्यक्ष एंव श्रीकरणपुर विधायक रुपिन्द्र सिंह रूबी कुन्नर ने केंद्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर मनरेगा योजना में किए जा रहे बदलावों को वापस नहीं लिया गया तो कांग्रेस पार्टी पूरे प्रदेश में उग्र आंदोलन करेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी गरीबों और मजदूरों के साथ है और उनके हितों की रक्षा के लिए हर संभव प्रयास करेगी।