भाकियू किसान नेता पर झूठे आरोप लगाकर मुकदमा में फंसाने की कोशिश करते ग्राम प्रधान 

भाकियू किसान नेता पर झूठे आरोप लगाकर मुकदमा में फंसाने की कोशिश करते ग्राम प्रधान

हरदोई/शाहाबाद ग्राम पंचायत आगापुर के प्रधान अखिलेश कुमार झूठे आरोप लगाकर हरिजन एक्ट मारपीट करने जैसे मुकदमा में फंसाने के लिए अपने क़रीबी अनिल कुमार पुत्र श्रीकृष्ण निवासी आगापुर को लेकर आज कई महीनों से प्रर्थना पत्र देकर गलत आरोप में फंसाने की कोशिश कर रहे हैं ।किसान नेता सत्यवीर सिंह ने न्याय की गुहार क्षेत्राधिकारी आलोक राज नारायण जी से लगाई ।और बताया कि हम जिस समय की घटना बताई जा रही है उस समय रिफाकत ब्रिक फिल्ड भट्टा पर ईंट लेने गए थे और मुनीम से बात कराने का ऑडियो भी है और कई लोग किसान नेता के साथ थे। किसान नेता के दिए हुए प्रर्थना पत्र पर पुलिस जांच कर रही है सही साक्ष्य मिलने पर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

अजय