आज ही के दिन कटी थी प्रदेश भाजपा सरकार की नाक, जनता ने मंत्री का बुलाया था मौरिया

आज 8 जनवरी है आज ही के दिन दो वर्ष पूर्व 8 जनवरी को श्रीकरणपुर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव का परिणाम घोषित हुआ था जिसमें कांग्रेस के रुपिन्द्र सिंह कुन्नर ने जीत दर्ज कर प्रदेश भाजपा सरकार की जहां नाक काटकर रख दी थी वहीं पूरे देश में कांग्रेस की इस जीत के चर्चे होने लगे थे जैसे ही चुनाव परिणाम आया इस चुनाव परिणाम ने इस जबरदस्त सर्दी के मौसम में श्रीकरणपुर विधानसभा क्षेत्र सहित पूरे राजस्थान में गर्मी का माहौल पैदा कर दिया था इस उपचुनाव में पूर्व मंत्री टीटी को सात में से पांचवी बार हार का सामना करना पड़ा था वहीं इस उपचुनाव को जीतने के लिए केंद्र से लेकर राज्य स्तर के सभी मंत्री विधायकों ने यहां पर डेरा लगा रखा था इसके बावजूद भाजपा को उपचुनाव में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था इसके लिए प्रदेश भाजपा हाईकमान भी पूरी तरह से जिम्मेदार था जब सभी सर्वे एजेंसियां कार्यकर्ता और आम जनता की आवाज थी कि किसी नए चेहरे को भाजपा का उमीदवार बनाया जाए लेकिन सबकी बातों को दरकिनार कर प्रदेश भाजपा हाईकमान ने फिर से पुराने चेहरे को चुनाव मैदान में उतार दिया राज्य में अभी भजनलाल शर्मा नित भाजपा सरकार बने मात्र 15 दिन ही हुए थे की भाजपा को बुरी तरह से पटकनी खानी पड़ी थी जिसका परिणाम यह हुआ कि पूरे राज्य में कांग्रेस को मजबूत होने का मौका मिल गया और लोकसभा में कांग्रेस का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा उसके बाद राज्य में हुए चुनावों में भी कांग्रेस ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए अंता विधानसभा उपचुनाव में भी जीत दर्ज की एक प्रकार से श्रीकरणपुर विधानसभा उपचुनाव ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जहां संजीवनी प्रदान कर दी थी वहीं पूरे राज्य में भाजपा की हवा खराब हो गई थी आज भी श्रीकरणपुर विधानसभा में हालात जस के तस बने हुए हैं अभी भी प्रदेश भाजपा हाईकमान ने समय रहते किसी नए चेहरे को आगे नहीं किया तो आगामी पंचायतों और नगर निकाय चुनाव में भी भाजपा को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ सकता है यह उपचुनाव पूर्व मंत्री गुरमीत सिंह कुन्नर के निधन के कारण करवाना पड़ा था इसी के चलते उपचुनाव में भाजपा हाईकमान ने हार के डर से अपने उम्मीदवार सुरेन्द्रपाल सिंह टीटी को चलते चुनाव में कई विभागों का मंत्री भी बना दिया था उसके बावजूद जनता ने भाजपा उम्मीदवार टीटी को हार का रास्ता दिखा कर टिकट को बैरंग जयपुर भेज दिया था इस उपचुनाव के आज दो वर्ष बाद भी क्षेत्र में जगह- जगह इस उपचुनाव की चर्चा होती दिखाई दे जाती है।