प्रयागराज मण्डल में वित्तीय वर्ष 2025-26 के दौरान सघन टिकट जाँच अभियान

प्रयागराज मण्डल में वित्तीय वर्ष 2025-26 के दौरान सघन टिकट जाँच अभियान

9.16 लाख से अधिक यात्रियों को किया गया प्रभारित

62.91 करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना वसूल

मण्डल रेल प्रबन्धक प्रयागराज रजनीश अग्रवाल के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक हरिमोहन के नेतृत्व में प्रयागराज मण्डल द्वारा रेल यात्रियों को सुरक्षित, सुखद एवं सुविधाजनक यात्रा उपलब्ध कराने तथा बेहतर यात्री सेवाएँ सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 के दौरान स्टेशनों एवं ट्रेनों में सघन टिकट जाँच अभियान निरंतर चलाए जा रहे हैं।इन अभियानों के अंतर्गत बिना टिकट यात्रा, अनियमित टिकट, बिना बुक किए गए सामान तथा गंदगी फैलाने वालों पर प्रभावी अंकुश लगाया जा रहा है। साथ ही, यात्रियों को उद्घोषणाओं (Announcements) के माध्यम से वैध एवं उचित रेलवे टिकट के साथ यात्रा करने के लिए लगातार जागरूक भी किया जा रहा है।

वित्तीय वर्ष 2025-26 के अप्रैल से दिसंबर माह तक प्रयागराज मण्डल में संचालित सघन जाँच अभियानों के दौरान कुल 9.16 लाख यात्रियों को बिना टिकट, अनियमित टिकट, अनबुक लगेज एवं गंदगी फैलाने के मामलों में प्रभारित करते हुए 62.91 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूल किया गया।

इनमें से 4,27,856 यात्रियों को बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़ा गया, जिनसे 37,17,91,723 रुपये जुर्माने के रूप में वसूले गए। वहीं 4,63,667 यात्रियों को अनियमित टिकट पर यात्रा करते हुए पकड़ा गया, जिनसे 25,37,06,436 रुपये जुर्माना वसूल किया गया। इसके अतिरिक्त, 24,816 यात्रियों से बिना बुक किए गए सामान एवं गंदगी फैलाने के मामलों में 36,20,107 रुपये का जुर्माना वसूला गया।

इसी क्रम में केवल दिसंबर माह 2025 के दौरान चलाए गए जाँच अभियानों में कुल 1.19 लाख यात्रियों को प्रभारित कर 8.23 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूल किया गया। इनमें 49,702 यात्री बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़े गए, जिनसे 4,44,64,177 रुपये वसूले गए। वहीं 67,534 यात्रियों को अनियमित टिकट पर यात्रा करते हुए पकड़ा गया, जिनसे 3,76,28,047 रुपये का जुर्माना वसूला गया। इसके अतिरिक्त, 2,250 यात्रियों से बिना बुक किए गए सामान एवं गंदगी फैलाने के मामलों में 3,05,983 रुपये जुर्माने के रूप में वसूले गए।

बिना टिकट अथवा अनियमित टिकट के साथ यात्रा करना दंडनीय अपराध है। भारतीय रेलवे के नियमों के अनुसार, ऐसे मामलों में जुर्माना, कारावास अथवा दोनों का प्रावधान है। प्रयागराज मण्डल,उत्तर मध्य रेलवे अपने समस्त सम्मानित रेल यात्रियों से अपील करता है कि असुविधा से बचने तथा सम्मानजनक यात्रा सुनिश्चित करने के लिए सदैव वैध एवं उचित रेलवे टिकट के साथ ही यात्रा करें।