जम्मू। वंदे भारत ट्रेन में टिकट चेकिंग अभियान बिना पकड़े गए 31 यात्री, सीनियर डीसीएम उचित सिंघल ने क्या किया जानिए,,,,,......

वंदे भारत ट्रेन संख्या 22478 में औचक टिकट चेकिंग अभियान.

उत्तर रेलवे के जम्मू मंडल में बिना टिकट व अनियमित यात्रा करने वालों पर लगाम लगाने के लिए समय समय पर सघन व औचक टिकट चेकिंग अभियान चलाए जाते हैं, इसी टिकट चेकिंग अभियान में एक बार फिर जुड़ते हुए, आज दिनांक 6 जनवरी को वंदे भारत ट्रेन संख्या 22478 में औचक टिकट चेकिंग अभियान वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक,उचित सिंघल के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा चलाया गया, जिसमें सहायक वाणिज्य प्रबंधक, वाणिज्य निरीक्षक और टिकट चेकिंग स्टाफ भी शामिल थे। यह औचक टिकट चेकिंग अभियान, जम्मू से लुधियाना तक वंदे भारत ट्रेन संख्या 22478 में चलाया गया। इस टिकट चेकिंग अभियान के दौरान लगभग 31 ऐसे यात्रियों को पकडा गया, जिनके पास यात्रा के लिए वैद्य टिकट या प्राधिकार ( Travel Authority ) नहीं थी।

रेलवे अधिनियम 1989, के तहत इन सभी अनाधिकृत यात्रियों पर सख्त कार्रवाई की गई। इन यात्रियों से कुल मिलाकर लगभग 80 हजार रूपये का जुर्माना वसूल किया गया.

इस औचक टिकट चेकिंग अभियान पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक,उचित सिंघल ने बताया, " कि रेलवे द्वारा यात्रियों को वैद्य टिकट के साथ यात्रा करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता रहा हैं। खास कर प्रीमियम ट्रेनों में, क्योंकि वंदे भारत जैसी प्रीमियम ट्रेनों में बिना टिकट पकडे जाने पर सामान्य ट्रेनों, कि तुलना में अधिक जुर्माना लगाया जाता हैं। बिना टिकट यात्रा से न केवल रेलवे राजस्व को नुक़सान पहुचता हैं। बल्कि वैद्य टिकट वाले यात्रियों के अधिकारों का भी हनन होता हैं।

राघवेंद्र सिंह जनसम्पर्क निरीक्षक जम्मू मंडल