बार संघ श्रीकरणपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न, पूर्व अध्यक्ष ने सौंपा कार्यभार

खबर श्रीगंगानगर के श्रीकरणपुर से है यहां आज बार संघ की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह बार रूम के सभाहाल में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर बार संघ श्रीकरणपुर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष जसकरण गोदारा, उपाध्यक्ष सतनाम सिंह बराड़, सचिव विनय गर्ग व कोषाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह बडिंग ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण की।

पूर्व अध्यक्ष ने सौंपा कार्यभार....

बार संघ श्रीकरणपुर के पूर्व अध्यक्ष दलजीत सिंह बराड़ ने बार संघ श्रीकरणपुर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष जसकरण गोदारा को कार्यभार सौंपा। नवनिर्वाचित अध्यक्ष जसकरण गोदारा ने एडवोकेट जगदीप सिंह बराड़ को महासचिव और एडवोकेट इंद्राज सेजु को बार संघ के सहसचिव पद पर नियुक्त किया।

न्यायिक अधिकारियों की उपस्थिति....

इस अवसर पर ADJ श्याम कुमार व्यास, ACJM मुकुल गहलोत और SDM श्योराम सहित बार संघ श्रीकरणपुर के सभी सदस्य मौजूद रहे। न्यायिक अधिकारियों ने बार संघ श्रीकरणपुर की नई कार्यकारिणी को शपथ ग्रहण करवाई।

नई कार्यकारिणी के लिए शुभकामनाएं....

नवनिर्वाचित अध्यक्ष जसकरण गोदारा और उनकी टीम को बधाई देते हुए न्यायिक अधिकारियों ने कहा कि वे बार संघ को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए काम करेंगे। इस अवसर पर बार संघ के सदस्यों ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष का संबोधन....

​​​बार संघ श्रीकरणपुर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष जसकरण गोदारा ने उपस्थित जनों को सम्बोधित करते हुये सभी का उन्हें बार संघ श्रीकरणपुर का अध्यक्ष चुनने पर आभार जताते हुये कहा कि वह बार संघ के सदस्यों को आने वाली समस्याओं का सभी से मिलजुल कर हल करेंगे।