पदमपुर पत्रकार संघ का गठन सम्पन्न, गणेश तनेजा पुनः अध्यक्ष निर्वाचित 

खबर श्रीगंगानगर के पदमपुर से है यहां आज पत्रकारों के संगठन पदमपुर पत्रकार संघ की महत्वपूर्ण बैठक फूलचंद पेट्रोल पंप स्थित गणेश तनेजा के कार्यालय पर आयोजित की गई। बैठक का आयोजन वरिष्ठ पत्रकार सीता राम स्वामी के संरक्षकत्व एवं अध्यक्षता में किया गया जिसमें सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी का गठन सम्पन्न हुआ।

बैठक में पत्रकारों ने संगठनात्मक मजबूती और पत्रकार हितों को प्राथमिकता देते हुए गणेश तनेजा को एक बार फिर पदमपुर पत्रकार संघ का अध्यक्ष निर्वाचित किया। वहीं दिवान लावा को उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई।

संघ के प्रशासनिक ढांचे को सशक्त बनाते हुए राकेश खींची को सचिव तथा लखवीर सिंह लखा को सह-सचिव नियुक्त किया गया। कार्यकारिणी सदस्यों के रूप में राज कुमार जुनेजा, विनोद श्रीवास्तव एवं हरविंदर मक्कड़ को शामिल किया गया।

बैठक के दौरान सभी पत्रकारों ने आपसी एकजुटता बनाए रखने, निष्पक्ष एवं निर्भीक पत्रकारिता को बढ़ावा देने तथा समाजहित से जुड़े मुद्दों को प्रमुखता से उठाने का संकल्प लिया।

संरक्षक सीता राम स्वामी का वक्तव्य....

संरक्षक सीता राम स्वामी ने नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि पत्रकार समाज की आवाज होते हैं। संगठन की मजबूती से ही पत्रकारों के अधिकार सुरक्षित रह सकते हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि नई कार्यकारिणी पत्रकारिता की मर्यादाओं का पालन करते हुए सकारात्मक भूमिका निभाएगी।

अध्यक्ष गणेश तनेजा की प्रतिक्रिया....

इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष गणेश तनेजा ने कहा कि

पदमपुर पत्रकार संघ की जिम्मेदारी दोबारा सौंपने के लिए सभी पत्रकार साथियों का हृदय से आभार। हमारा प्रयास रहेगा कि संघ पूरी निष्पक्षता, एकता और गरिमा के साथ पत्रकारों के हितों की रक्षा करे। किसी भी पत्रकार के सम्मान और अधिकारों से कोई समझौता नहीं होने दिया जाएगा।