धान की तोल ना होने पर किसानों का प्रदर्शन, किसान भूख हड़ताल पर बैठने को मजबूर

पीलीभीत। बीसलपुर तहसील क्षेत्र किशनी ग्राम पंचायत के परेवा स्थित धान खरीद केंद्र पर किसानों ने धान की तोल ना होने के विरोध में प्रदर्शन किया किसानों का आरोप है कि केंद्र पर पिछले 5 दिनों से धान की खरीद नहीं हुई है जबकि कागजों में लगभग 1900 कुंटल धान की तोल दिखाई गई है किसानों ने मंडी सचिव नाजिम पर बड़े गोलमाल का आरोप लगाया है उनका कहना है कि केंद्र प्रभारी इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दे पा रहे हैं किसानों ने इस मामले में जिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र भी सौंपा है प्रदर्शनकारी किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वह जिला अधिकारी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक अपनी बात पहुंचाएंगे और लखनऊ में धरना देंगे किसानों का आरोप है की मंडी सचिव नाजिम जिला अधिकारी के आदेशों की अवहेलना कर रहे हैं किसानों ने बताया कि जब वे बीसलपुर मंडी समिति पहुंचे तो सचिव नाजिम अली ने उनसे कहा कि उनका धान खरीद केंद्र परेवा किशनी में है और तोल वही होगी किसानों का आरोप है कि सचिव उन्हें गुमराह कर रहे हैं परेवा का यह धान खरीद केंद्र अक्टूबर माह से संचालित है प्रदर्शन करने वाले किसानों में नंदकिशोर शर्मा राजेंद्र पाल धर्मेंद्र कुमार नरेंद्र कुमार राजाराम सर्वेश कुमार गुरपाल राजाराम कृष्ण पाल सतीश कुमार देवदत्त महावीर देवेंद्र पाठक विपिन शामिल थे इस संबंध में जिला अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह ने फोन पर बताया कि मामले की जांच कर कठोर कार्रवाई की जाएगी