नगर पंचायत अध्यक्ष बैतालपुर ने किया कम्बल वितरण

देवरिया जनपद के आदर्श नगर पंचायत बैतालपुर की अध्यक्ष श्रीमती सरिता प्रकाश ने आज रविवार को बैतालपुर मछली मण्डी में मछली दुकानदार, टेलर तथा अन्य सभी मेहनतकश लोगो को कम्बल वितरण किया। अध्यक्ष ने इस दौरान कहा कि

कठोर सर्दी के मौसम में तड़के सुबह से देर शाम तक अपने परिवार के भरण पोषण के लिए मेहनत करने वाले ये सभी साथी हमारे नगर की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं। ठंड में भी बिना थके अपने काम पर डटे रहना इनकी मजबूरी भी है और मेहनतकश स्वभाव की पहचान भी। ऐसे में उनके कंधों पर कंबल रखकर केवल शरीर को ही नहीं, बल्कि उनके मन को भी यह एहसास दिलाने की कोशिश की कि नगर पंचायत उनके साथ खड़ी है।

उनके चेहरों पर आई हल्की मुस्कान और मिलते हुए आशीर्वाद ने यह विश्वास और मजबूत किया कि जनप्रतिनिधि का असली धर्म केवल विकास कार्य कराना ही नहीं, बल्कि हर उस हाथ तक पहुँचना भी है जो रोज़ी रोटी के लिए संघर्ष कर रहा है।

ईश्वर से प्रार्थना है कि हमारे सभी व्यवसायी भाई, बहन स्वस्थ रहें, उनका कारोबार फले- फूले और बैतालपुर नगर पंचायत में समृद्धि, सद्भाव और सहयोग की यह परंपरा यूँ ही आगे बढ़ती रहे।