हरदोई में कल होगा युवा कांग्रेस का पद ग्रहण समारोह, बेरोजगारी-महंगाई पर होगी मुखर आवाज, युवाओं को किया जाएगा संबोधित

हरदोई। भारतीय युवा कांग्रेस द्वारा रविवार 4 जनवरी को दोपहर 12 बजे गांधी भवन सभागार, हरदोई में आयोजित होने वाले पद ग्रहण समारोह एवं भव्य युवा सम्मेलन को लेकर जिला कांग्रेस कार्यालय में शनिवार को पत्रकार वार्ता आयोजित की गई। कार्यक्रम को लेकर युवा कांग्रेस और कांग्रेस नेताओं में खासा उत्साह देखने को मिला।
पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल तिवारी ने कहा कि आज देश का युवा बेरोजगारी, महंगाई और शिक्षा व्यवस्था के संकट से जूझ रहा है। ऐसे समय में युवा कांग्रेस का यह सम्मेलन युवाओं को संगठन से जोड़ने के साथ-साथ लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए संघर्ष की दिशा देगा। उन्होंने कहा कि हरदोई का यह कार्यक्रम प्रदेश में नई राजनीतिक ऊर्जा का संचार करेगा।
प्रदेश युवा कांग्रेस महासचिव सुशांत पाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा से युवाओं को आगे बढ़ाने और नेतृत्व देने का काम करती रही है। यह सम्मेलन संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करेगा और युवाओं को सकारात्मक व वैचारिक राजनीति से जोड़ने का कार्य करेगा।
जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष मोहन सिंह ने बताया कि सम्मेलन को लेकर जनपद के युवाओं में जबरदस्त उत्साह है। बड़ी संख्या में युवा कार्यक्रम में भाग लेंगे और यह आयोजन संगठन को नई दिशा व मजबूती देगा।
जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विक्रम पांडे ने कहा कि युवा किसी भी राष्ट्र की सबसे बड़ी शक्ति होते हैं। कांग्रेस पार्टी युवाओं के अधिकारों और समस्याओं को हमेशा गंभीरता से उठाती रही है। यह सम्मेलन संगठनात्मक मजबूती के साथ जनपद की राजनीति को भी नई दिशा देगा।
शहर कांग्रेस अध्यक्ष अनुपम दीक्षित ने कहा कि इस सम्मेलन से शहर व ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को एक सशक्त मंच मिलेगा, जहां वे अपनी आवाज बुलंद कर सकेंगे।
पत्रकार वार्ता में कंट्रोल रूम प्रभारी राजेंद्र वर्मा, ममता पाल, एनएसयूआई अध्यक्ष हसन अहमद, मेहताब अहमद सहित युवा कांग्रेस व कांग्रेस के कई पदाधिकारी, कार्यकर्ता और मीडिया प्रतिनिधि मौजूद रहे।