हरदोई में रेलवे ट्रैक पर घायल अवस्था में मिली मुख्य सेविका, छेड़छाड़ केस के बाद हुआ हादसा, ट्रेन से फेंके जाने का आरोप

हरदोई। बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की एक मुख्य सेविका लखनऊ-हरदोई रेलखंड पर संदिग्ध परिस्थितियों में गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिली हैं। पीड़िता ने कुछ दिन पहले ही विभाग के एक लिपिक पर छेड़छाड़ और अश्लील हरकतों का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। अब परिजनों ने उसी लिपिक पर रंजिशन ट्रेन से नीचे फेंकने का गंभीर आरोप लगाया है, जिससे मामला और संवेदनशील हो गया है।
लखनऊ निवासी पीड़िता की हाल ही में हरदोई में नियुक्ति हुई थी। 14 दिसंबर को उन्होंने बाल विकास पुष्टाहार विभाग के लिपिक कमल कुमार के खिलाफ जिलाधिकारी से शिकायत की थी, जिसमें अश्लील हरकतें और छेड़छाड़ के आरोप लगाए गए थे। जांच में आरोप सही पाए जाने पर लिपिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। मामले की जांच के दौरान दो बाल विकास परियोजना अधिकारियों (सीडीपीओ) अनुराग कुमार और राजेंद्र कुमार की भूमिका भी सामने आई, जिन्हें 29 दिसंबर को लिपिक के साथ निलंबित कर दिया गया था।
परिजनों के मुताबिक, बृहस्पतिवार सुबह मुख्य सेविका लखनऊ-बरेली एक्सप्रेस से हरदोई के लिए रवाना हुई थी। सुबह करीब 10 बजे कई बार कॉल करने पर भी संपर्क न होने से परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई। मोबाइल लोकेशन ट्रैक करने पर काकोरी थाना क्षेत्र के रहीमाबाद के पास सिग्नल मिला। मौके पर पहुंचने पर चरवाहों ने युवती के ट्रेन से गिरने की सूचना दी।
घायल अवस्था में पीड़िता को पहले काकोरी अस्पताल ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।
पीड़िता के चाचा ने आरोप लगाया है कि निलंबित लिपिक कमल कुमार ने ही स्वयं या अपने सहयोगियों के माध्यम से उसे ट्रेन से नीचे फिंकवाया है। पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है कि यह हादसा है या सुनियोजित साजिश। घटना के बाद विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।