रिएक्टिव नहीं,प्रिवेंटिव पुलिसिंग चाहिए,थान..."> रिएक्टिव नहीं,प्रिवेंटिव पुलिसिंग चाहिए,थान..."> रिएक्टिव नहीं,प्रिवेंटिव पुलिसिंग चाहिए,थान...">

अब नहीं चलेगी ढिलाई: पुलिस कप्तान अशोक कुमार "मीणा" का दो टूक संदेश

अब नहीं चलेगी ढिलाई: पुलिस कप्तान अशोक कुमार "मीणा" का दो टूक संदेश

रिएक्टिव नहीं,प्रिवेंटिव पुलिसिंग चाहिए,थाना प्रभारियों की ली क्लास

#हरदोई

शहर में बढ़ते अपराधों,असामाजिक गतिविधियों और कानून व्यवस्था को लेकर अब किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पुलिस कप्तान अशोक कुमार "मीणा" ने साफ शब्दों में दो टूक संदेश दे दिया है।शहर के समस्त अधिकारियों के साथ हुई बैठक में उन्होंने कहा कि अब पुलिस को घटनाओं के बाद नहीं,पहले एक्शन लेना होगा।

पुलिस मुख्यालय के सभागार में सभी वरिष्ठ अधिकारियों और थाना प्रभारियों की सघन कार्य समीक्षा बैठक आयोजित की गई,जिसमें अपराध नियंत्रण,विवेचना, ड्रोन पेट्रोलिंग,चेकिंग और सामुदायिक पुलिसिंग को लेकर सख्त दिशा-निर्देश जारी किए गए।

सामुदायिक पुलिसिंग पर जोरः

पुलिस अधीक्षक ने साफ कहा कि अपराध नियंत्रण केवल पुलिस के भरोसे नहीं हो सकता। मोहल्ला समितियों,जनसंवाद और नागरिक सहभागिता को और मजबूत करने के निर्देश दिए गए।यह बैठक केवल औपचारिक नहीं थी, बल्कि यह एक स्पष्ट चेतावनी थी। अब हर थाना,हर अधिकारी और हर कार्रवाई की सीधी जवाबदेही तय की जाएगी। शहर में कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस अब एक्शन मोड में है।
#HardoiPolice